23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बिहार का युवक शेर के बाड़े में कूदा, चिढ़ाया, फिर भी शेर ने बख्श दी जान

नयी दिल्ली : दिल्ली के चिड़ियाघर का एक डरावना वीडियो सामने आया है. गुरुवार को बिहार का एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया और उसके सामने जाकर बैठ गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेर को बेहोश कर उस […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के चिड़ियाघर का एक डरावना वीडियो सामने आया है. गुरुवार को बिहार का एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया और उसके सामने जाकर बैठ गया.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शेर को बेहोश कर उस आदमी को बचा लिया. युवक की पहचान चंपारण जिला निवासी रेहान खान के रूप में हुई है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वर्तमान में वह दिल्ली के सीलमपुर में रहता है. कर्मचारियों ने उसे पुलिस को सौंप दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि युवक शेर के सामने बैठा रहा, लेकिन शेर ने उसे कुछ नहीं किया.
शेर के सामने खड़ा : बाड़े में युवक शेर के सामने खड़ा हो गया. शेर भी हैरानी से उसे देखता रहा.
शेर को चिढ़ाया : शेर ने जब कुछ नहीं किया तो युवक उसके सामने सो गया और चिढ़ाने लगा.
… और पास आया शेर : चिढ़ा रहे युवक के पास शेर धीरे से आया और उसे सूंघने लगा.
शेर ने युवक को पंजे से टटोला: बार-बार चिढ़ाये जाने पर शेर युवक को पंजे से टटोलने लगा.
इससे पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
सितंबर, 2014 में इसी तरह का एक वाकया दिल्ली के चिड़ियाघर में हुआ था. उस घटना में बाघ ने युवक को मार डाला था.
27 नवंबर, 2016 को पुणे के राजीव गांधी चिड़ियाघर में एक युवक ने शेर के पिंजरे में कूद गया था. हालांकि, वह बच गया था.
4 जनवरी, 2018 को मध्य प्रदेश के कमला नेहरू चिड़ियाघर में एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया था. वह भी बच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें