10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा 26 या 28 को करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग की बैठक रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग बैठक की. होटल रेडिशन ब्लू में हुई बैठक में सभी दलों को अपनी बात रखने के लिए पांच-पांच मिनट दिये गये थे. सत्ताधारी […]

चुनाव आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग की बैठक
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग बैठक की. होटल रेडिशन ब्लू में हुई बैठक में सभी दलों को अपनी बात रखने के लिए पांच-पांच मिनट दिये गये थे.
सत्ताधारी दल भाजपा ने पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की. वहीं, विपक्षी दलों ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग रखी. इधर विश्वस्त सूत्रों से इस बात के संकेत मिले हैं कि झारखंड में 26 या 28 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी.
बैठक में भाजपा को छोड़ झामुमो, कांग्रेस और झाविमो समेत अन्य दलों ने इवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठायी. जबकि, भाजपा ने कहा कि इवीएम से चुनाव कराना ही बेहतर है.
तकनीकी कारणों से कोई इवीएम खराब होती है, तो वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाये. सभी दलों ने मतदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की. वहीं, विपक्षी दलों ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाये.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महेंद्र पाठक ने इवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने व चुनाव दो चरणों में कराने की मांग रखी. निर्धारित खर्च की राशि से अधिक राशि के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की. राजद के कमलेश यादव ने भी बैलेट से चुनाव कराने की मांग रखी. टीएमसी के संजय कुमार पांडेय ने भी एक चरण में चुनाव कराने की मांग की. बसपा के सुबल दास ने इवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की.
झामुमो, कांग्रेस और झाविमो समेत अन्य दलों ने इवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की
भाजपा
बांग्लादेशी घुसपैठियों को मतदान से रोका जाये
प्रदेश भाजपा की ओर महामंत्री दीपक प्रकाश, सुधीर श्रीवास्तव, शिव कुमार शर्मा ने चुनाव आयोग को मांग पत्र सौंपा. इस संबंध में दीपक प्रकाश ने बताया कि झारखंड के कई क्षेत्रों खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं. ऐसे लोगों को मतदान से रोकने की मांग रखी गयी है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो ताकि कोई चुनाव को प्रभावित न कर सके.
कांग्रेस
दागी को चुनाव लड़ने से रोका जाये
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि एक ही चरण में मतदान हो. यदि कई चरणों में चुनाव होता है, तो यह समझा जायेगा कि लॉ एंड अॉर्डर की स्थिति ठीक नहीं. दागी जनप्रतिनिधियों को मतदान में हिस्सा लेने से रोकने की मांग भी रखी गयी.
झामुमो
जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अलग रखा जाये
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने कहा कि कई जिलों में जिला निर्वाची पदाधिकारी सोशल मीडिया में भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. यह सुनिश्चित किया जाये कि वर्तमान समय में पदस्थापित जिला निर्वाची पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य से अलग रखा जाये. यहां एक ही चरण में मतदान कराया जाये. यदि अलग-अलग चरणों में चुनाव होता है, तो यह सुनिश्चित हो कि मतदान से 48 घंटे पहले किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सभा न हो.
झाविमो
पेड न्यूज व पेड व्यूज पर लगे रोक
झाविमो प्रजातांत्रिक के नेता सरोज व राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रतिनिधियों के एनओसी लेने की प्रक्रिया सरल की जाये. पेड न्यूज व पेड व्यूज पर भी रोक लगे. प्रत्याशी के कार्यक्रम में समर्थक गाड़ी लेकर जाते हैं. इन वाहनों को प्रत्याशी के खाते में न जोड़ा जाये.
अाजसू
एक चरण में हो मतदान
आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन ने कहा कि झारखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाये. राज्य में एक चरण में चुनाव कराने की व्यवस्था हो. साथ ही सभी मतदान केंद्रों में बिजली की व्यवस्था की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें