गढ़वा : स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आचार, पापड़ और मसाला पाउडर निर्माण के दस दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन संस्था के निदेशक राम लखन राम, फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने किया. राम लखन राम ने कहा कि जिले में आचार, पापड़ और मसाला निर्माण का व्यवसाय लोकल स्तर पर नहीं है, जिसके कारण लोग बाहर के मसाला और अचार पापड़ खरीदते हैं. अगर आप लोकल स्तर पर बेहतर उत्पादन लेकर आते हैं तो इस क्षेत्र में आपको एक बेहतर बाजार मिलेगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. संस्था का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का है.
Advertisement
स्वरोजगार कर आर्थिक स्थिति मजबूत करें
गढ़वा : स्थानीय ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आचार, पापड़ और मसाला पाउडर निर्माण के दस दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन संस्था के निदेशक राम लखन राम, फैकल्टी मिथिलेश कुमार सिंह और पंकज कुमार वर्मा ने किया. राम लखन राम ने कहा कि जिले में आचार, पापड़ और मसाला निर्माण का व्यवसाय लोकल स्तर पर नहीं […]
संस्था अब तक पांच लोगों को स्वरोजगार के लिये प्रशिक्षण दिया है. प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग आज खुद का व्यवसाय कर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था नि:शुल्क लोगों को प्रशिक्षण देती है. प्रशिक्षण के दौरान आने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को आने जाने का किराया भी उपलब्ध करा रही है.
पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि संस्था प्रशिक्षण देने के बाद जो लोग स्वरोजगार नहीं कर सके हैं वैसे लोगों को दो वर्ष तक स्वरोजगार से जोड़ने के लिये प्रेरित करती है. इस मौके पर रुस्तम अली, सुरेंद्र कुमार रवि, सुषमा देवी, अनिल कुमार, सुनील पाल और शंभु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement