बारियातू : प्रथम राष्ट्रीय हठ योग प्रतियोगिता-2019 में बारियातू के बच्चों ने अपना झंडा बुलंद किया है. प्रखंड के निर्मल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल डाढ़ा के चार बच्चे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रखंड का नाम रोशन किया है. विद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय के चार बच्चों ने हिस्सा लिया था.
14 वर्ष आयु वर्ग में पंकज कुमार व प्रीति कुमारी, 10 वर्ष आयु वर्ग में दीपू लोहरा व शिखा कुमारी शामिल थी. दीपू लोहरा ने प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला व प्रखंड का नाम रोशन किया है. वह चौथे स्थान पर रहा है. मार्च 2020 में अंतराष्ट्रीय योग में हिस्सा लेने काठमांडू भेजा जायेगा. उसके प्रदर्शन से गांववाले काफी हर्षित है.