रांची : आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर गुरुवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे की अगुवाई में रांची के मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट से सुजाता चौक के रास्ते वापस सैनिक मार्केट तक स्वीप रांची की ओर से मतदाता जागरुकता के लिए कैंडल मार्च निकाला गया. रांची शहर सहित जिलाभर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने कैंडल मार्च में हिस्सा लिया.
कैंडल मार्च के दौरान शामिल लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की. इसके लिए लोगों ने ‘पहले जलपान फिर मतदान’, ‘रांची की है यही पुकार सबसे पहले मताधिकार’, रांची ने यह ठाना है, मतदान कर्तव्य निभाना है’ जैसे स्लोगन के साथ नारे भी लगाये.
इस दौरान सड़क के दोनों तरफ और आस-पास के मार्केट में देखने वालों की भीड़ लग गयी. कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘यहां पहुंचे हुए सभी महिलाओं, युवाओं, सरकारी कर्मियों, आंगनबाड़ी की दीदीयों से मेरी यह अपील है कि आप सभी अपने घरों के आस-पास जाकर आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों से मतदान करने की अपील करें.
उपायुक्त ने कहा, ‘मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, हमारी जिम्मेवारी है. अगर किसी को भी मतदान प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वो तुरंत 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा मतदान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम भी उठाये जा रहे हैं. यहां आने के लिए एवं मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च में हिस्सा लेने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’
इस कैंडल मार्च के लिए आगामी विधानसभा चुनाव हेतु ऑफिशियल रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी का भी सहयोग प्राप्त हुआ. इस मौके पर वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-ट्रेनी आईएफएस सौमित्र शुक्ला, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रांची डॉ प्रभात शंकर, सिविल सर्जन रांची, डीएसडब्लयूओ रांची सुमन सिंह सहित जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.