15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के बंपर प्रदर्शन से शेयर बाजार ने करवा चौथ को मनायी दिवाली

मुंबई : बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों के बंपर प्रदर्शन से घरेलू शेयर बाजारों ने को करवा चौथ के दिन दिवाली मनायी है. गुरुवार के दिन बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के बूते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 453.07 अंक […]

मुंबई : बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों के बंपर प्रदर्शन से घरेलू शेयर बाजारों ने को करवा चौथ के दिन दिवाली मनायी है. गुरुवार के दिन बैंकिंग तथा ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों के बूते शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 453.07 अंक यानी 1.17 फीसदी उछलकर 39,052.06 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 122.35 अंकों यानी 1.07 फीसदी की मजबूती के साथ 11,586.35 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 39,104.69 का ऊपरी स्तर तथा 38,557.43 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,599.10 का उच्च स्तर और 11,439.65 का निम्न स्तर छुआ. बीएसई में 21 कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी, तो 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गयी. वहीं, एनएसई की 35 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 15 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गयी. रिलायंस तथा बैंकिंग के शेयरों की तेजी ने बाजार की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें