Advertisement
जमशेदपुर : तिहाड़ जेल जा सकता है मौलाना कलीमुद्दीन, पुलिस करेगी पूछताछ
जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा का संदिग्ध सदस्य मौलाना कलीमुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली की स्पेशल पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर उसे ट्रांडिट रिमांड पर दिल्ली ले जायेगी. दिल्ली में पूछताछ के बाद उसे तिहाड़ जेल में रखा जायेगा. मालूम हो कि मौलाना कलीमुद्दीन का […]
जमशेदपुर : आतंकी संगठन अलकायदा का संदिग्ध सदस्य मौलाना कलीमुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली की स्पेशल पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर उसे ट्रांडिट रिमांड पर दिल्ली ले जायेगी.
दिल्ली में पूछताछ के बाद उसे तिहाड़ जेल में रखा जायेगा. मालूम हो कि मौलाना कलीमुद्दीन का सहयोगी अब्दुल रहमान कटकी और धातकीडीह निवासी मो सामी वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. मौलाना कलीमुद्दीन ने पूछताछ में अब्दुल रहमान कटकी, मो सामी और अबु सुफियान के साथ संबंध होने की बात बतायी है.
पिछले दिनों झारखंड एटीएस द्वारा सात दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने भी पूछताछ की थी. पूछताछ में मौलाना कलीमुद्दीन ने स्वीकारा था कि उसके संबंध मौलाना अब्दुल रहमान कटकी,मो.सामी और अबु सुफियान से है. इसके अलावा आइएसआई का सक्रिय सदस्य यूसुफ से भी उसका परिचय है.
उसके घर में रहकर ही सभी जेहादी योजना बनाते थे. मौलाना कलीमुद्दीन ने ही अबु सुफियान को अब्दुल रहमान कटकी के पास भेजा था. अबु सुफियान वर्तमान में पाकिस्तान में है. मौलाना कलीमुद्दीन के जरिये दिल्ली पुलिस अलकायदा से जुड़े अन्य सदस्यों का भी पता लगायेगी. मौलाना ने पूछताछ में संगठन के सदस्य के गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु में होने की बात बतायी है.
गजाली और आसिफ लाला की एटीएस को तलाश
इधर, झारखंड एटीएस मानगो के आसिफ लाला और गजाली की तलाश में जुटी है. आसिफ लाला बिल्डर है. उसकी मानगो में बिल्डिंग है. इसके अलावा झारखंड एटीएस मौलाना कलीमुद्दीन के अन्य सहयोगियों की भी तलाश में है. एटीएम उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement