राजनगर : नल जल योजना में अवैध राशि निकासी मामले में भटसिमर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
भटसिमर के मुखिया सहित तीन गिरफ्तार
राजनगर : नल जल योजना में अवैध राशि निकासी मामले में भटसिमर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भटसिमर पंचायत के विभिन्न वार्ड में वर्ष 2018 में सात निश्चय योजना के तहत जलनल योजना का कार्य प्रारंभ की गयी थी. […]
थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भटसिमर पंचायत के विभिन्न वार्ड में वर्ष 2018 में सात निश्चय योजना के तहत जलनल योजना का कार्य प्रारंभ की गयी थी. जिसमें योजना के संवेदक मनोज कुमार, आयुष इंटरप्राइजेज प्रथम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के खाते से दो बार में 9 लाख 80 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी. वहीं दूसरी ओर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार पासवान, वार्ड सदस्य फौदार पासवान, वार्ड सचिव उत्तरानंद पासवान द्वारा भी बैंक से अवैध रूप से 2 लाख 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.
उक्त योजना में कुल 12 लाख 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. जांच के क्रम में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी हरिमोहन दास ने दोषी लोगों पर 8 मार्च 2019 को थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज कांड के आलोक में पुलिस ने पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया. पुलिस तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. संवेदक मनोज कुमार अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement