आर्मी का सेवानिवृत्त जवान है आरोपी पति
Advertisement
पति गया जेल, पत्नी का हुआ अंतिम संस्कार
आर्मी का सेवानिवृत्त जवान है आरोपी पति जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर पांच ग्वाला बस्ती में ममता प्रकाश उर्फ ममता देवी की मौत के मामले में आरोपी पति सह सेवानिवृत्त आर्मी जवान गोपाल कुमार को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस मामले में मृतका ममता देवी की मां लक्ष्मी देवी के बयान […]
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर पांच ग्वाला बस्ती में ममता प्रकाश उर्फ ममता देवी की मौत के मामले में आरोपी पति सह सेवानिवृत्त आर्मी जवान गोपाल कुमार को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया. इस मामले में मृतका ममता देवी की मां लक्ष्मी देवी के बयान पर कदमा थाने में पति गोपाल कुमार समेत सास नीमा देवी, ससुर सरजु दास, ननद मधु देवी, ननदोसी अशोक दास और एक युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर, मंगलवार की सुबह परिजन शव लेने पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह पहुंचे. शव लेकर बागबेड़ा लाल बिल्डिंग पहुंचने पर घरवाले समेत आसपास के लोगों की आंखें नम हो गयी. परिजनों ने शव का जुगसलाई स्थित पार्वती घाट पर अंतिम संस्कार किया. मालूम हो कि पिछले रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर पांच में ममता प्रकाश की मौत हो गयी थी.
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने पति गोपाल कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया था. मायके पक्ष के लोगों का आक्रोश देख पुलिस आलोक कुमार को कदमा थाना ले गयी. दो दिनों तक थाने में रखने के बाद मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया. सोमवार की रात ममता प्रकाश के शव का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया था. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ज्यादा रात होने के कारण शीतगृह में रख दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement