सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप बरामद किया है. उक्त कार्रवाई में ट्रक(एसआर 39बी 8174) की तलाशी के क्रम में 491 कार्टन शराब के साथ शातिर तस्कर नागा साह को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
शातिर नागा जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव का ही रहनेवाला है. एसपी अनिल कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जब्त शराब के बोतल की संख्या 17 हजार 104 है. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया को गोपनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि शराब का बड़ा खेप गुजरने वाला है. इसको लेकर पुलिस टीम को अलग-अलग जगहों पर तैनात कर चेकिंग चलाया गया. इसी क्रम में मारड़ स्थित लुचइया आम बगीचा के पाससे ट्रक को रोककर जांच की गयी.
जांच के क्रम में हरियाणा निर्मित उक्त विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं शातिर तस्कर नागा को भी पकड़ लिया गया. पिछले कई कांडों में पुलिस को उसकी तलाश थी. चीप्स व कुरकुरे के कार्टन के बीच शराब के कार्टन को छिपाकर रखा गया था. इस संदर्भ में गिरफ्तारी तस्कर समेत अन्य पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि पूर्व में नगर थाना व पुनौरा थाने की पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में नागा के ठिकाने से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की जा चुकी है.