22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक की हत्‍या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने झारखंड-ओडि़सा मुख्‍य मार्ग चार घंटे किया जाम

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले के कामडारा थाना स्थित मुरूमकेला गांव निवासी संवेदक संजय सिंह की पीएलएफआई के उग्रवादियों ने ब्लॉक चौक के समीप सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआई के केंद्रीय कमेटी सदस्य दुर्गा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ली है. जिसमें कहा है कि […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले के कामडारा थाना स्थित मुरूमकेला गांव निवासी संवेदक संजय सिंह की पीएलएफआई के उग्रवादियों ने ब्लॉक चौक के समीप सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआई के केंद्रीय कमेटी सदस्य दुर्गा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ली है. जिसमें कहा है कि लेवी नहीं देने के कारण व पुलिस का मुखबिरी करने के कारण संजय की हत्या की गयी है.

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को चार घंटे रांची व उड़ीसा राज्य का मार्ग जाम रखा. रांची से कामडारा शव पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुख्य पथ जाम कर दिया. सड़क जाम सुबह छह बजे से 10 बजे तक रहा. सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दीपक कुमार जाम स्थल पहुंचे.

उन्होंने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस अवसर पर मृतक की पत्नी कविता देवी ने एसपी गुमला के नाम एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी कर कठोर से कठारे सजा देने की मांग की है. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत उग्रवादी हिंसा में मारे गये आश्रितों को सरकारी नौकरी, मिलने वाली धनराशि व बच्चों की शिक्षा दीक्षा की मांग की.

एसडीपीओ व बीडीओ पवन कुमार महतो द्वारा मृतक के परिजनों को हत्यारों की गिरफ्तारी व सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. वहीं, ग्रामीणों ने एसडीपीओ से मुरूमकेला में पुलिस पिकेट की मांग की. साथ ही दिवा-रात्रि गश्ती कराने की मांग की. इस पर एसडीपीओ ने शीघ्र पुलिस पिकेट व गश्ती कराने का भरोसा दिलाया.

ज्ञात हो कि कामडारा थाना से महज दो सौ मीटर दूरी पर अवस्थित ब्लॉक चौक पर सोमवार की शाम साढ़े चार बजे एक कार से उतरकर संवेदक संजय सिंह को अंधाधुंध तीन गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल का इलाज सीएचसी कामडारा में होने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. जहां देर रात उनकी मौत हो गयी.

इधर, एसडीपीओ दीपक कुमार ने कहा कि घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम पिस्टल का दो खोखा बरामद किया है. संजय सिंह की हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें