मसौढ़ी : धनरूआ थाने के गुलरियाबिगहा गांव की विवाहिता को पति का उसके भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया. सोमवार को उसके पति, ससुर, सास और जेठ के साथ उसकी गोतनी ने पहले उसकी पिटाई कर उसके पैर व हाथ बांध पास स्थित दरधा नदी में फेंक दिया.
इधर, नदी में फेंकते एक ग्रामीण द्वारा देख लेने के बाद महिला को नदी से बाहर निकाला गया और उसकी जान बचायी. मौके पर पहुंचे कुछ अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना विवाहिता के मायके थाने के फतेहपुर में दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंच सूचना पुलिस को दी. पुलिस विवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. विवाहिता सुलेखा देवी ने पति रंजन कुमार उर्फ बीगन, ससुर नागेश्वर प्रसाद, सास मालती देवी, जेठ संजय प्रसाद व जेठानी बीरमणी देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.