जमशेदपुर/रांची : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर प्रवास के दौरान सोमवार को साकची में मीडिया से कहा कि गठबंधन होने की स्थिति में वे सहयोगी दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे अौर नहीं होने पर सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन को लेकर जो फाइनल होगा, उसे समय आने पर बता दिया जायेगा.
Advertisement
गठबंधन नहीं हुआ, तो 81 सीटों पर लड़ेंगे : बाबूलाल
जमशेदपुर/रांची : झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर प्रवास के दौरान सोमवार को साकची में मीडिया से कहा कि गठबंधन होने की स्थिति में वे सहयोगी दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे अौर नहीं होने पर सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन को लेकर जो फाइनल होगा, उसे समय आने पर […]
भाजपा द्वारा 65 प्लस का नारा देने पर कहा कि नारा कोई भी दल दे सकता है, पर जनता मालिक होती है. श्री मरांडी ने कहा कि वे अलग-अलग क्षेत्रों में सभी वर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं, ताकि उनकी सरकार बनी, तो उसका समाधान किया जा सके. कार्यक्रम में झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह, जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
विपक्ष का चेहरा तय होगा तो बतायेंगे : गठबंधन होने पर सीएम पद का चेहरा कौन होगा, इस मुद्दे पर बाबूलाल ने कहा कि जब तय होगा, तब बता देंगे. उन्होंने कहा कि साढ़े चार सालों में मुख्यमंत्री शायद ही कभी सड़क से रांची से जमशेदपुर गये होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement