लातेहार : जिला मुख्यालय में कई ऐसे सार्वजनिक स्थल हैं, जहां वाहन लगाने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद यात्री व निजी वाहन अन्यत्र लगाये जा रहे हैं. नगर पंचायत शहर में राजस्व वसूलती है, लेकिन वाहन लगाने की कोई सुविधा नहीं देती है. वाहन लगाने की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोग अपने वाहन को कही भी लगा देते हैं.
शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात हैं, लेकिन उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है. मुख्य रूप से थाना चौक व धर्मपुर स्थित बाइपास मोड़ के पास पुलिस बल के जवान ट्रैफिक की ड्यूटी में तैनात हैं. शहर में बालिका उवि के मुख्य द्वार पर नगर पंचायत द्वारा वाहन पड़ाव बनाया गया है, लेकिन उस पर ठेला व छोटे दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है.
जगह नहीं रहने से लोग कहीं भी अपना वाहन लगा देते हैं, जिससे शहर में अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. बालिका उवि की दीवार के समीप वाहन पड़ाव बनाने से विद्यालय आने-जाने वाली छात्राओं के अलावा शिक्षिकाओं को भी परेशानी होती है. बताया जाता है कि जिस समय यहां वाहन पड़ाव स्थल बनाया जा रहा था. उस समय विद्यालय प्रबंधन ने इसका विरोध किया था, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गयी.