– भाजपा प्रतिनिधिमंडल कल करेगा राष्ट्रपति मातनाथ कोविंद से मुलाकात
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रदेश भाजपा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग करेगी. भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने प्रभात खबर को बताया कि प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ-साथ भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी, भाजपा के राज्यसभा के सांसद डॉ स्वपन दासगुप्ता सहित अन्य नेता रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. पिछले पूजा के दौरान भाजपा के आठ कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. मुर्शिदाबाद के जियागंज में आरएसएस के कार्यकर्ता को परिवार सहित नृशंस रूप से मार दिया गया है. लगभग एक सप्ताह बीत गये हैं. अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा के 81 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दायर किये जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही है. राज्य का संवैधानिक ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. ऐसी स्थिति में उन लोगों के पास राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग के सिवा कोई विकल्प नहीं है. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राष्ट्रपति के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलने की बात कही है.