नयी दिल्ली : बिहार, महाराष्ट्र और केरल में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश अपने पैर पसार रहा है. यह एक आतंकवादी संगठन है. इस संगठन से जुड़े 125 संदिग्धों के नाम संबंधित जांच एजेंसियों को एनआइए ने दी है. उनके खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई की जायेगी. ये बातें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के डीजी योगेश चंदर मोदी ने कहीं हैं. योगेश चंदर मोदी सोमवार को नयी दिल्ली में आयोजित एनआइए के नेशनल कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.
National Investigation Agency(NIA) DG Yogesh Chander Modi: We noticed that Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) increased their activities in Bihar, Maharashtra, Kerala and Karnataka. Names of 125 suspects have been shared with related agencies pic.twitter.com/Mw54RyHYWW
— ANI (@ANI) October 14, 2019
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में आतंकवादी रोषी दस्ता (एटीएस) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के प्रमुख भाग ले रहे हैं. इस समारोह में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, एनआइए के डीजी वाइसी मोदी, खुफिया ब्यूरो के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर और नगालैंड के गवर्नर आरएन रवि भी शामिल हैं.
National Investigation Agency(NIA)'s national conference of Chiefs of Anti-Terrorism Squad/ Special Task Force underway in Delhi. MoS Home G Kishan Reddy, NSA Ajit Doval, NIA DG YC Modi, former IB Special Director and Nagaland Governor RN Ravi present pic.twitter.com/UVBAP4LzIR
— ANI (@ANI) October 14, 2019