पटना : लिव इन रिलेशनशिप में रहना नर्सिंग छात्रा को महंगा पड़ गया. उसके साथी ने मारपीट कर उसको चोटिल कर दिया है. पीड़ित छात्रा रविवार की देर शाम महिला थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनायी. छात्रा की हालत को देखते हुए उसका तुरंत बयान दर्ज कर इलाज के लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भेज दिया गया.
नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली बबिता कुमारी अपने ही क्लास के नर्सिंग छात्र विशाल कुमार के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. दोनों शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित एक किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते थे. किसी बात को लेकर विशाल नाराज हो गया और बबिता की पिटाई कर दी.
चार साल से था अफेयर
बबिता बक्सर जिले की रहने वाली है जबकि विशाल उत्तर प्रदेश का निवासी है. बबिता की मानें तो दोनों के बीच चार साल से प्यार है. लेकिन बाद में वह थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर आक्रोशित हो जाता है. और मारपीट भी करता है.
वहीं रविवार की शाम रूम में ही हंगामा करने लगा और मारपीट करने लगा. डंडा से उसने वार किया और शरीर में कई जगह चोटें आयी. वहीं महिला थाना प्रभारी आरती कुमारी जायसवाल ने बताया कि पीड़ित छात्रा बबिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों छात्र लिव इन रिलेशनशिप में रह कर नर्सिंग की पढ़ाई करते हैं. आरोपित छात्र विशाल को थाना बुलाया गया है, अगर नहीं आया तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.