Advertisement
पटना : लग्जरी गाड़ी लूट मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज
हज भवन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे कीली गयी तलाशी पटना : शनिवार की देर रात लग्जरी गाड़ी लूट मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया है. रविवार को गाड़ी के मालिक गर्दनीबाग निवासी दीपक कुमार ने एफआइआर दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की […]
हज भवन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे कीली गयी तलाशी
पटना : शनिवार की देर रात लग्जरी गाड़ी लूट मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया है. रविवार को गाड़ी के मालिक गर्दनीबाग निवासी दीपक कुमार ने एफआइआर दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच में छूट गयी है. हज भवन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली गयी. घटना के दौरान बरामद फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस को गाड़ी लूट का संदेह मिराज गैंग के सदस्यों पर है. पुलिस की माने तो शहर में लग्जरी गाड़ी लूटपाट करने वाले कुख्यात गिरोह मिराज गैंग के सदस्यों का हाथ हो सकता है. क्योंकि शहर में लग्जरी गाड़ी लूटने की वारदातों में संबंधित गैंग सक्रिय रहता है. ऐसे में पुलिस मिराज गैंग के सदस्यों को पकड़ पूछताछ करने की कार्रवाई कर सकती है.
वहीं सचिवालय थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि शनिवार की देर रात हज भवन के पास अज्ञात लोगों ने लग्जरी गाड़ी को ओवर टेक कर ड्राइवर अमित कुमार के साथ मारपीट की और उसे गाड़ी से पटना एम्स के पास उतार वाहन को दानापुर के रास्ते फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement