21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पर्यटकों के लिए 16 से खुलेगा वीटीआर 300 रुपये में कर सकेंगे जंगल सफारी

पटना : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) 16 अक्तूबर से खुल जायेगा और यहां 15 जून , 2020 तक पर्यटक आ सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है. इस बार यहां आने वाले प्रत्येक पर्यटक 300 रुपये खर्च कर वीटीआर प्रशासन के तय समय में जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे. पहले उन्हें 1500 […]

पटना : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) 16 अक्तूबर से खुल जायेगा और यहां 15 जून , 2020 तक पर्यटक आ सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है.
इस बार यहां आने वाले प्रत्येक पर्यटक 300 रुपये खर्च कर वीटीआर प्रशासन के तय समय में जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे. पहले उन्हें 1500 रुपये में पूरी गाड़ी बुक करनी पड़ती थी. इसके साथ ही वीटीआर में गंडक सफारी, मंगराहा में ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों और गोवर्धना में जंगल ड्रेन का आनंद ले सकेंगे. व्यवस्था के बारे में जानकारी के लिए पर्यटकों का फीडबैक अनिवार्य रूप से लिया जायेगा.
सूत्रों का कहना है कि वीटीआर में रुकने के लिए बैंबू हट, एसी और नॉन एसी कमरे हैं. वहीं, मंगराहा में टैंट हाउस और इको हट हैं. बैंबू हट में पति-पत्नी के लिए एक दिन का किराया एक हजार रुपये है. वहीं, एसी कमरे का सात सौ और नॉन एसी कमरे का पांच सौ रुपये है. इस बार यहां बड़े कलाकार बुलाकर प्रत्येक रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की योजना है. प्रत्येक दिन शाम को जंगल फिल्मों का एक घंटा का शो होगा. वहीं, गंडक नदी में सफारी के लिए 20 सीटर बोट भी मंगवाया गया है.
इस बार 50 हजार लोगों के आने की संभावना
बेतिया के सीएफ सह निदेशक एके रॉय ने बताया कि पिछले साल करीब 46 हजार पर्यटक आये थे. इस साल करीब 50 हजार पर्यटकों के आने की संभावना है. यहां जंगल सफारी के लिए प्रत्येक दिन दो बार सुबह और एक बार शाम में जाने की व्यवस्था है. वहीं, गंडक सफारी में प्रत्येक दिन चार बार पर्यटकों के जाने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि मंगराहा में 41 लोगों के प्रत्येक दिन रुकने की सुविधा है. यहां से गांधी आश्रम, भिखनापुरी, ललबेकिया आदि जगहों पर जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें