23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बैठक में बीडीओ पुनपुन एवं बख्तियारपुर व कार्यक्रम

पदाधिकारी नौबतपुर रहे अनुपस्थित, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण पटना : डीएम ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुनपुन एवं बख्तियारपुर व कार्यक्रम पदाधिकारी, नौबतपुर अनुपस्थित पाये गये. जिलाधिकारी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. इस दौरान लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत द्वितीय अपील […]

पदाधिकारी नौबतपुर रहे अनुपस्थित, डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
पटना : डीएम ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला समन्वय समिति के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुनपुन एवं बख्तियारपुर व कार्यक्रम पदाधिकारी, नौबतपुर अनुपस्थित पाये गये. जिलाधिकारी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
इस दौरान लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत द्वितीय अपील की सुनवाई के बाद दंडित कर्मियों की विवरणी उपलब्ध कराते हुए उसे समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. डीएम ने सीडब्लूजेसी, एमजेसी, लोकायुक्त से संबंधित वादों को निबटाने के लिए कहा है.
वाहनों के वीएमएस का मुआवजा भुगतान की समीक्षा प्रखंडवार की गयी. जिन प्रखंडों में 5 प्रतिशत से कम वाहन मुआवजा भुगतान किया गया हैै उनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, विक्रम, दुल्हिन बाजार, पुनपुन एवं फुलवारी शरीफ शामिल हैं. इनसे 5 प्रतिशत से कम वाहन मुआवजा भुगतान किये जाने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है.
जल-जीवन-हरियाली योजना पर मांगा जवाब
वाहन क्रय किये गये संबंधित सभी लाभुकों को अनुदान की राशि का भी भुगतान करने का निदेश दिया गया. साथ ही 3 तक प्राप्त आवेदनों को अनुमंडल स्तर से स्वीकृत करते हुए चयन पत्र निर्गत कर अनुदान की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया.
वैसे प्रखंड विकास पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण देने काे कहा गया है, जिनका लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया गया है, पर प्रतिवेदन शून्य प्रदर्शित हो रहा है. अत: कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता, दानापुर, दनियावां, फतुहां, नौबतपुर, पालीगंज एवं पंडारक से संबंधित प्रतिवेदन शून्य होने से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया गया.
बदले गये 65वीं पीटी के जहानाबाद के छह केंद्र
पटना में बनाये गये हैं 53 परीक्षा केंद्र : पटना में 65वीं पीटी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 53 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात रहेगी, जिसकी आयोग और जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पटना : 65वीं सम्मिलित संयुक्त (पीटी) प्रतियोगिता परीक्षा के जहानाबाद के 6 परीक्षा केंद्र बदले गये हैं. इन केंद्रों पर पुराने इ-एडमिट कार्ड ही मान्य होंगे और इनके लिए नये इ-एडमिट कार्ड निर्गत नहीं होंगे.
पटना में बनाये गये हैं 53 परीक्षा केंद्र : पटना में 65वीं पीटी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 53 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात रहेगी, जिसकी आयोग और जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इन केंद्रों काे बदला गया है
पुराने केंद्र परिवर्तित केंद्र
सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल
एसएस कॉलेज एएनआर पब्लिक स्कूल
मुरलीधर उच्च विद्यालय स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा उच्च
विद्यालय, टेहटा
राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मखदुमपुर
गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय उच्च विद्यालय मखदुमपुर
अनुग्रह नारायण स्मारक कॉलेज शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, गिरिजा नगर,
घोसी रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें