पाटन (पलामू) : पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मडरिया स्टोन माइंस में शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे टीएसपीसी के उग्रवादियों ने जम कर उत्पात मचाया.
उन्होंने तीन पोकलेन, जेसीबी व हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. एक कर्मचारी की भी पिटाई कर दी. उग्रवादियों ने कर्मियों से कहा कि संगठन के आदेश के बिना काम शुरू किया तो अंजाम बुरा होगा. पाटन थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि अभी तक माइंस मालिक द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, मडरिया स्टोन माइंस के संचालक पाटन के राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह व पप्पू सिंह हैं. राजू िसंह किसी परिजन का इलाज कराने रांची गये हैं. इस कारण उन्होंने शिकायत दर्ज नही करायी है.
एक माह पहले भी उग्रवादी संगठन के नाम पर माइंस संचालकों को धमकी मिली थी. लेकिन इसकी सूचना पुलिस को उन्होंने नहीं दी थी. घटनास्थल पर परचा भी छोड़ा गया है, जिसमें टीएसपीसी का उल्लेख है.