17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा : 25 वर्ष बाद एक साथ मिलकर रोमांचित थे पूर्व छात्र-छात्राएं

बांकुड़ा : वर्ष 1995 के माध्यमिक तथा वर्ष 1997 के उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल रहे लक्ष्मीसागर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुनर्मिलन उत्सव आयोजित किया. 25 वर्ष के बाद सभी एक-दूसरे को देख कर काफी रोमांचित थे. आयोजन लक्ष्मीसागर इलाके के सभागृह में हुआ. सिमलापाल थाना अंतर्गत लक्ष्मीसागर हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं की […]

बांकुड़ा : वर्ष 1995 के माध्यमिक तथा वर्ष 1997 के उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल रहे लक्ष्मीसागर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुनर्मिलन उत्सव आयोजित किया. 25 वर्ष के बाद सभी एक-दूसरे को देख कर काफी रोमांचित थे. आयोजन लक्ष्मीसागर इलाके के सभागृह में हुआ. सिमलापाल थाना अंतर्गत लक्ष्मीसागर हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं की उपास्थिति रही.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं राजवंशी परिवार के सदस्य प्रद्युत सिंह चौधरी उपस्थित थे. पूर्व छात्र सुप्रभात लोहार ने कहा कि पुनर्मिलन उत्सव के आयोजन की रजत जयंती थी. तत्कालीन प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया. क्योंकि छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी उपस्थिति आवश्यक थी. छात्र-छात्राओं ने जो भी मंजिल हासिल की है, उनमें इन्हीं शिक्षकों का योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें