Advertisement
रांची : रिम्स में दाखिला के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
रांची : रिम्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में शैलेंद्र सिंह वैश्य की शिकायत पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ठगी का आरोप परिवेश सिंह और राजवीर बैठा पर लगाया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच […]
रांची : रिम्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में शैलेंद्र सिंह वैश्य की शिकायत पर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ठगी का आरोप परिवेश सिंह और राजवीर बैठा पर लगाया गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर लिया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार शैलेंद्र सिंह वैश्य छत्तीसगढ़ के चापा के रहनेवाले हैं. वह मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं. उन्हें अपनी बेटी को मेडिकल में एडमिशन दिलवाना था.
उन्हें कुछ माह पहले एक मैसेज आया था, जिसमें लिखा था कि अगर आपको मेडिकल में एडमिशन कराना है, तब एसएमएस में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने एडमिशन के लिए दिये गये मोबाइल नंबर पर बात की तो आरोपियों ने बताया कि रिम्स में मेडिकल में एडमिशन के लिए आर्मी कोटा से दाखिला कराते हैं. अगर इसमें एडमिशन नहीं हुआ तब दूसरे माध्यम से दाखिला दिला देंगे. आरोपियों ने रिम्स के अधिकारियों से अपने परिचय की भी जानकारी दी.
आरोपियों के झांसे में आकर शैलेंद्र सिंह रांची आये और बरियातू स्थित एक होटल में चार अक्तूबर को आरोपियों को 15 लाख रुपये का भुगतान किया. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कहा कि वेलकम लेटर देने के बाद आठ लाख और लगेंगे. आरोपियों ने एडमिशन के लिए उनके पास फर्जी पत्र भी भेज दिया. इसके बाद वह शनिवार को दोबारा रांची और चुटिया थाना क्षेत्र स्थित बोधराज होटल में जाकर आठ लाख रुपये का भुगतान आरोपियों को किया.
इसके बाद वह अपनी बेटी के नामांकन के लिए रिम्स पहुंचे. इसके बाद डॉयरेक्टर के पास भी गये. तब पता चला कि उनकी बेटी को दाखिला के लिए भेजा गया पत्र फर्जी है. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो पाया. इसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर चुटिया थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement