कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने हाल ही में फिल्म ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग पूरी की है. बीते कुछ समय से दोनों एकसाथ हर जगह नजर आते हैं. कभी एयरपोर्ट पर तो कभी डिनर डेट से अक्सर दोनों की तसवीरें सामने आती है. तसवीरों में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आती हैं. पिछले दिनों ऐसी खबरें भी थीं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि सारा और कार्तिक ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. अब कार्तिक का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने सारा के बारे में खुलकर बात की है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साथ में फोटो क्लिक नहीं करवाना चाहते. यहां तक कि कार्तिक आर्यन ने पैपराजी से अपील की है कि वे उन्हें सारा का ब्वॉयफ्रेंड कहना बंद कर दें.
कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह इंडस्ट्री में सारा अली खान के ब्वॉयफ्रेंड के नाम से नहीं बल्कि अपने काम के दम पर पहचान बनाना चाहते हैं. दरअसल, दोनों स्टार्स कई मौकों पर एकसाथ नजर आते हैं जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जाने लगे थे कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि कार्तिक ने यह साफ कर दिया हैं कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान फिल्म ‘लव आज कल 2’ में एकसाथ नजर आनेवाले हैं. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कार्तिक और सारा खासा उत्साहित हैं.