19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर पांच आरओबी बनेंगे, सर्वे का काम पूरा

अमरेश सिंह, मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के बीच पांच नये रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा. आरओबी निर्माण को लेकर नये सिरे से सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. समस्तीपुर मंडल ने निर्माण संबंधित इंजीनियरिंग सेल की ज्वाइंट रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है. मंडल प्रशासन की हरी झंडी के साथ […]

अमरेश सिंह, मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के बीच पांच नये रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा. आरओबी निर्माण को लेकर नये सिरे से सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. समस्तीपुर मंडल ने निर्माण संबंधित इंजीनियरिंग सेल की ज्वाइंट रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है. मंडल प्रशासन की हरी झंडी के साथ चिह्नित जगहों पर आरओबी निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. पिछले दिनों आरओबी निर्माण को लेकर रेलवे इंजीनियरिंग सेल के तीन विभागों ने मिलकर सर्वे का कार्य पूरा किया है.

रेलवे की इंजीनियरिंग सेल, सिग्नल व आरई तीनों विभाग के अधिकारियों ने मिलकर सर्वे का कार्य पूरा किया. वहीं सर्वे की ज्वाइंट रिपोर्ट मंडल कार्यालय को भेजी गयी. मंडल प्रशासन ने इंजीनियरिंग सेल की ज्वाइंट रिपोर्ट को स्वीकृत करते हुए निर्माण का खाका तैयार का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि आरओबी की जिम्मेवारी राज्य सरकार की एजेंसी को दी गयी है. निर्माण में रेलवे इंजीनियरिंग सेल सहयोग करेगा. जबकि आरओबी का निर्माण स्टेट ब्रीज कॉर्पोरेशन करेगी.
रेल मंडल प्रशासन ने चिह्नित पांच जगहों पर आरओबी निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए ब्रीज कॉर्पोरेशन को मॉड्यूल के अनुरूप नक्शा बनाने काे कहा है. ब्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार नक्शा को रेलवे इंजीनियरिंग विभाग एप्रुभ करेगा. नक्शा के मंडल से स्वीकृति के बाद निर्माण को लेकर आगे की कवायद शुरू होगी.
यहां बताते चले कि पांच जगहों पर आरओबी निर्माण को मिली स्वीकृति में मोतिहारी शहर के चांदमारी में आरओबी निर्माण को लेकर पूर्व में भी सर्वे कार्य हो चुका है. लेकिन स्टेट ब्रीज कॉर्पोरेशन के निर्माण की जिम्मेवारी मिलने के कारण नये सिरे से सर्वे का काम पुरा किया गया है.
राज्य पुल िनर्माण निगम करायेगा निर्माण
चांदमारी रेलवे गुमटी संख्या 160, भितहां रेल फाटक संख्या 158, चकिया बाजार गेट संख्या 137, रेल खंड पर फाटक संख्या 124 व कांटी यार्ड के फाटक संख्या 112 पर आरओबी निर्माण को स्वीकृति मिली है. इनमें रेल फाटक संख्या 124 पर आरओबी निर्माण से महम्मदपुर के लिए रेलवे क्रासिंग कर जानेवाले पथ के वाहनों को राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें