Advertisement
बिजली विभाग ने करायी झारखंड की किरकिरी, सौ मीटर की दौड़ शुरू होती, तभी बिजली हो गई गुल
रांची : समय : शाम के 5:50 बजे, स्थान : होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, कार्यक्रम : 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप. पुरुषों के 100 मीटर का फाइनल शुरू होनेवाला था, तभी अचानक स्टेडियम की बत्ती गुल हो गयी. बिजली कटने के साथ ही इवेंट को रोक दिया गया. इसके बाद आयोजकों द्वारा बैकअप […]
रांची : समय : शाम के 5:50 बजे, स्थान : होटवार स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, कार्यक्रम : 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप. पुरुषों के 100 मीटर का फाइनल शुरू होनेवाला था, तभी अचानक स्टेडियम की बत्ती गुल हो गयी. बिजली कटने के साथ ही इवेंट को रोक दिया गया. इसके बाद आयोजकों द्वारा बैकअप में तैयार रखे जेनरेटर से बिजली चालू की गयी, तब जाकर पुरुषों की 100 मीटर दौड़ संपन्न कराया जा सका. इस दौरान करीब 11 मिनट तक बिजली कटी रही.
यह पहला मौका नहीं है, जब राज्य में किसी बड़े आयोजन के दौरान बिजली कटी हो. 2012 में भी रांची में नेशनल ओपन एथलेटिक्स का आयोजन किया गया था. उस वक्त भी बिजली कटने की वजह से किरकिरी हुई थी. उस वक्त समापन समारोह के दौरान करीब दो घंटे तक स्टेडियम की बिजली गुल हो गयी थी.
बीच में बिजली कटती, तो चोटिल हो सकते थे धावक
सौ मीटर की दौड़ पूरी करने में अमूमन एक तेज धावक को करीब 10 सेकेंड लगते हैं. यानी धावकों की रफ्तार तेज होती है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर दौड़ शुरू होने के बीच में बिजली कटी होती, तो यहां कोई हादसा भी हो सकता था, जिससे खिलाड़ी भी चोटिल हो सकते थे. हालांकि, गनीमत रही कि बिजली दौड़ शुरू होने से पहले ही कट गयी. पांच बैकअप जेनरेटर, लेकिन मेंटेनेंस नहीं होता
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में बिजली सुचारु ढंग से चालू रहे, इसके लिए पांच जेनरेटर बैकअप के रूप में रखे गये हैं, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में ये चालू हालत में नहीं हैं. शुक्रवार को बिजली कटने के संबंध में बिजली विभाग के जेई सुमन कुमार ने बताया कि खेल के आयोजन को लेकर पूर्व सूचना दी गयी थी. खेल के दौरान आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए मुख्य स्टेडियम को दो सोर्स से बिजली की सप्लाई की व्यवस्था की गयी थी. तकनीकी समस्या के चलते शाम छह बजे के करीब नामकुम से आनेवाली 33 केवी लाइन अचानक ट्रिप कर गयी थी. हालांकि, फौरन ही स्टेडियम को अन्य स्त्रोत से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement