7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी राष्‍ट्रपति के भारत पहुंचने से पहले शाह का सख्‍त संदेश, कश्मीर पर किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं

बुलढाणा : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतने सालों से हमारा स्टैंड रहा है कि हम कश्मीर मामले पर दूसरे देश की दखल नहीं चाहते, फिर चाहे वो अमेरिका के राष्ट्रपति हों या कोई और…मोदी जी ने साफ शब्दों में कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है, […]

बुलढाणा : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इतने सालों से हमारा स्टैंड रहा है कि हम कश्मीर मामले पर दूसरे देश की दखल नहीं चाहते, फिर चाहे वो अमेरिका के राष्ट्रपति हों या कोई और…मोदी जी ने साफ शब्दों में कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है, इसमें दखल नहीं दीजिए.कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के साथ खड़े रहने वाले चीन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इशारों-इशारों में सख्त संदेश दिया. चीन के राष्ट्रपति शीजिनपिंगके भारत पहुंचने से ठीक पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा में चुनावी सभा के दौरान शाह ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में हमारा स्टैंड साफ रहा है. हमलोग किसी भी मुल्क की दखलअंदाजी कश्मीर मुद्दे पर नहीं बर्दाश्‍त करेंगे.

रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि जब अनुच्छेद 370 पर बहस हो रही थी तब कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद कहते थे कि 370 हटाने से कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी. मगर मैं आज कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि 370 हटने के बाद खून की नदियां क्या, खून का एक कतरा भी नहीं बहा है.

रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बुलढाणा जिला न केवल विदर्भ और महाराष्ट्र के लिए बल्कि पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह माता जीजाबाई की जन्मस्थली है. महाराष्ट्र में आगामी 21 तारीख को चुनाव होना है. दोनों खेमे चुनावी मैदान में खड़े हैं. एक ओर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा और शिवसेना है, दूसरी ओर एनसीपी और कांग्रेस है. विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीपी-कांग्रेस अपने परिवार के लिए चलने वाली पार्टी हैं जबकि भाजपा देश के लिए चलने वाली पार्टी हैं. महाराष्ट्र की जनता को तय करना है कि उन्हें कैसी पार्टी की सरकार चाहिए.

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि 70 साल से आतंकवाद के कारण कश्मीर में 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गये. इसके बावजूद भी कांग्रेस और एनसीपी अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए 370 को हटाने का विरोध करती रही. मगर भाजपा के लिए देश की सुरक्षा, हमारी सरकारों से ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए हमने 370 हटाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कह रहे हैं कि 370 हटाने से महाराष्ट्र वालों को क्या मतलब… मैं यहां की जनता को पूछना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो ये आप चाहते हैं या नहीं? सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं देश की समग्र जनता चाहती है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना रहे.

शाह ने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस जी की सरकार 5 साल महाराष्ट्र में और मोदी जी की सरकार केंद्र में चली. इन 5 वर्षों में डबल इंजन ग्रोथ का फायदा महाराष्ट्र को मिला है और सर्वाधिक लाभ विदर्भ को हुआ है. कांग्रेस की जितनी भी सरकारें रहीं, सभी ने विदर्भ के साथ अन्याय किया था. भाजपा ने विदर्भ को न्याय दिलाने के साथ-साथ उसे विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का काम किया है. हमने समग्र महाराष्ट्र का विकास किया है, यही हमारी संस्कृति है. पहले कहा जाता था कि विदर्भ में बिजली बनती है मगर यहां बिजली पहुंचती नहीं है, देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने समग्र विदर्भ में बिजली पहुंचाई है और 5 साल के अंदर उद्योगों के 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली में छूट देकर उद्योगों को बढ़ावा देने की शुरुआत की है.

अमित शाह ने कहा कि भाजपा विदर्भ के विकास के लिए, महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रही है. कांग्रेस और एनसीपी अपने बेटों के विकास के लिए काम कर रही है। शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजीत पवार और उनके बेटे, सभी मैदान में हैं. कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि क्यों भाई और किसी के पास टेलेंट नहीं है क्या? ये परिवारवादी पार्टियां महाराष्ट्र का विकास नहीं कर सकती हैं. भ्रष्टाचार कांग्रेस और एनसीपी का संस्कार है. मैं दावे के साथ आप सभी को कहता हूं कि मोदी जी और देवेन्द्र फडणवीस जी पर हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकते, ऐसी पारदर्शी सरकारें देने का काम भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के मामले में हमारी सरकार ने कांग्रेस-एनसीपी के मुकाबले कहीं ज्यादा काम किया है। मगर ये चुनाव अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला चुनाव है. इस चुनाव में दुनिया में ये संदेश जाना चाहिए कि पूरा भारत 370 हटाने के पक्ष में एकजुट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें