बिना साफ किये कर रहे मैथन के पानी की आपूर्ति
धनबाद : बरसात आते ही घर-घर जो गंदा पानी की सप्लाइ शुरू हुई वह अभी तक जारी है. ऐसा लगता है कि मैथन के पानी को सीधे जलमीनारों में भेज दिया जाता है. पानी इतना मटमैला है कि पीने की बात तो दूर, नहाने में भी सोचना होगा.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पहले इसका कारण पाइप लीकेज, पाइप मरम्मत आदि बताता था. लेकिन जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर में इसकी शिकायत बढ़ती गयी तो सच यह सामने आया कि पानी की सफाई में ही कमी है. शहर के गोल्फ ग्राउंड, बरमसिया, मटकुरिया, पुराना बाजार समेत अन्य इलाकों से गंदा पानी की सबसे ज्यादा शिकायत आ रही है. चुनावी साल में पहले बिजली संकट और अब गंदा पानी सरकार की छवि को खराब कर रहा है.
एलम का कम हो रहा उपयोग
गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे और पानी के फिल्टर की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया. इसमें एलम की मात्रा कम इस्तेमाल करने की बात सामने आयी है. फिल्टर का काम कर रही एजेंसी भाटेक को एलम की मात्रा बढ़ाने को कहा गया है.
संप की भी नहीं हुई है सफाई
भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बने संप की सफाई नहीं हुई है. इसके कारण भी शहर में गंदा पानी की सप्लाई हो रही है. देखने वाला कोई नहीं है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इससे अनजान है. वहीं प्लांट की देखरेख का जिम्मा भाटेक को दिया गया है. हर साल करोड़ों रुपये मेंटेनेंस एंड ऑपरेशन पर खर्च किये जा रहे हैं. इसके बाद भी शहर में गंदा पानी की सप्लाइ हो रही है.
पुराना फार्मूला फेल
मैथन डैम से बहुत ज्यादा गंदा पानी आ रहा है. इसे शुद्ध करने के लिए पुराने फाॅर्मूला का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिक गंदा पानी को साफ करने के लिए अधिक एलम डालने की जरूरत होती है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस कारण पानी में गंदगी रह जा रही है. जबकि बरसात के दौरान डैम से आने वाला पानी अधिक गंदा होता है.
कहते हैं लोग
एक सप्ताह से घर में गंदा पानी आ रहा है. गंदा पानी पीने से पेट में दर्द होने लगा था. इसके बाद घर में आरओ की मशीन लगवानी पड़ी.
छोटू मिश्रा, पुराना बाजार
पानी इतना गंदा आ रहा है कि इससे नहाने से शरीर में नोचनी होने लग रही है. पानी को उबालने पर नीचे गंदगी बैठ जा रही है.
दिलीप सिंह, गांधी रोड
दुर्गा पूजा से पहले से ही लगातार गंदा पानी की सप्लाइ हो रही है. विभाग को सैंपल लेकर जांच करनी चाहिए, कारणों को दूर करना चाहिए.
सुनीता जिंदल, अशोक नगर
आज सुबह में सप्लाई का पानी गंदा ही आया है. पीने के लिए बोतल बंद पानी मंगवाना पड़ रहा है. विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए.
लक्ष्मी सांवरिया, रतनजी रोड पुराना बाजार