14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : दोपहिया वाहनों के नये-नये मॉडल, ऑफरों की बौछार

विभिन्न शो-रूम में बुकिंग की लंबी फेहरिस्त, एक्सचेंज बोनस के साथ विशेष छूट व चांदी का सिक्का धनबाद : दुर्गोत्सव के बाद धनतेरस का बाजार जोर पकड़ने लगा है. बोनस व डीए के पैसे को कैश करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. लंबे समय से मंदी से जूझ रहा ऑटो […]

विभिन्न शो-रूम में बुकिंग की लंबी फेहरिस्त, एक्सचेंज बोनस के साथ विशेष छूट व चांदी का सिक्का
धनबाद : दुर्गोत्सव के बाद धनतेरस का बाजार जोर पकड़ने लगा है. बोनस व डीए के पैसे को कैश करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. लंबे समय से मंदी से जूझ रहा ऑटो सेक्टर कुलाचें भर रहा है.
बुकिंग का दौर शुरू हो गया है. जहां तक टू व्हीलर का सवाल है तो कोई एक्सचेंज में विशेष छूट का ऑफर दे रहा है तो कोई चांदी का सिक्का तो कोई स्क्रैच कार्ड पर ढेरों उपहार. बाजार सूत्रों की मानें तो बाजार में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से भी विशेष पहल की जा रही है. बैंकों की ब्याज दर में लगातार कमी की जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में .35 की कमी की है जो 5.40 रह गया है. इसके बाद बैंकों ने भी अपना मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (एमसीआर) घटाया है. जो एमसीआर एक साल पहले 8.70-75 तक रहता था, वह आज 8.35 रह गया है.
ये हैं नये मॉडल : धनतेरस बाजारमें नया मॉडल उतारा गया है. हीरो कंपनी ने मेस्ट्रो एज 125 सीसी, एसपल टी 200 टी बाइक व एक्सट्रीम 200 एस मॉडल उतारा है. पहली बार हीरो ने एक्सप्लेंडर प्लस मॉडल में चार्जर प्वाइंट के साथ मॉडल उतारा है. रॉयल इनफील्ड ने बुलेट एक्स लांच किया है. बजाज कंपनी ने पल्सर व सीटी 110 की नया मॉडल बाजार में उतारा है. होंडा ने एक्टिवा व शाइन का नया मॉडल उतारा है.
एक्स शो रूम प्राइस
मेट्रो एज : 61110 से लेकर 67900 रु
एसपलटी : 94,500 रु
एक्सट्रीम : 1 लाख 800 रु
एक्टिवा : 56,694 से 58959 रु
शाइन : 64,487 से लेकर 65,445 रु
पल्सर : 66362 रु
सीटी 110 : 45,408 रु
बुलेट एक्स : 1.12 लाख,
क्लासिक : 1.64 लाख
क्या-क्या ऑफर
हीरो : एक्सचेंज पर 5000 रुपये तक डिस्काउंट, 2000 रुपये तक त्योहार कैश बेनिफिट, 3999 रुपये डाउन पेमेंट पर फाइनांस, पेटीएम से भुगतान पर 10 हजार तक लाभ, सरकारी कर्मचारियों के लिए 1500 रुपये की छूट.
होंडा : प्रेमसंस होंडा की कोई भी मॉडल की खरीद पर स्क्रैच कार्ड का ऑफर है. स्क्रैच कार्ड पर टीवी, फ्रीज, सोना व चांदी का सिक्का सहित ढेरों उपहार हैं. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस व पेटीएम से भुगतान पर विशेष छूट है.
बजाज : केडीएम बजाज ने धनतेरस पर विभिन्न मॉडल पर 1500 से लेकर 6000 रुपये तक विशेष छूट का ऑफर दिया है. इसके अलावा पांच साल की वारंटी के साथ पांच फ्री सर्विस का ऑफर दिया है.
रॉयल इनफील्ड : ऑरती ऑटोमोबाइल ने सभी मॉडल पर विशेष ऑफर दिया है. प्रत्येक मॉडल की खरीदारी पर एक चांदी का सिक्का का ऑफर दिया है.
धनतेरस पर काफी उम्मीद
बाजार वैसा नहीं है, लेकिन धनतेरस में काफी उम्मीद है. बोनस के साथ पांच प्रतिशत डीए का पैसा बाजार में आयेगा. बैंक भी कम दर पर लोन दे रहा है. धनतेरस को लेकर बुकिंग चल रही है. चार से पांच सौ वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है.
शरत दुदानी, निदेशक, गुरुकृपा ऑटो
धनतेरस पर बाजार को उम्मीद है. बुकिंग चल रही है. हर खरीदारी पर स्क्रैच कार्ड का ऑफर है. इसमें टीवी, फ्रीज, आयरन सहित ढेरों उपहार हैं. धनतेरस पर दो से तीन सौ वाहनों की बिक्री का लक्ष्य है.
अतीत डालमिया, प्रेमसंस होंडा
धनतेरस को लेकर बुकिंग चल रही है. पल्सर पर 2500 रुपये व सीटी 110 पर 1500 रुपये की विशेष छूट दी जा रही है. इसके अलावा पांच साल की वारंटी व पांच साल फ्री सर्विस का ऑफर है. धनतेरस में तीन सौ वाहनों की बिक्री का लक्ष्य है.
रौनक, केडीएम, बजाज
अब तक 60 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. बुलेट एक्स की जबरदस्त डिमांड है. प्रत्येक खरीदारी पर चांदी का सिक्का का ऑफर दिया गया है. धनतेरस में लगभग 200 वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है.
उमंग कनोड़िया, निदेशक आरती ऑटोमोबाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें