Advertisement
रांची :सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स में दिखेगा मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो
रांची : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस काममें सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों का भी सहयोग लिया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को स्वीप के वरीय पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स संचालकों के साथ बैठक की. श्री शुक्ला ने बैठक में मौजूद सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स संचालकों को […]
रांची : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस काममें सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों का भी सहयोग लिया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार को स्वीप के वरीय पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स संचालकों के साथ बैठक की.
श्री शुक्ला ने बैठक में मौजूद सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स संचालकों को निर्देश दिया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा मुहैया कराये गये वीडियो क्लिप को प्रतिदिन चलने वाले शो के दौरान अलग-अलग स्पॉट में दिखायें, ताकि लोगों में मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूकता आये. बैठक के दौरान संचालकोंने इस पर भी सहमति जतायी कि वोटिंग के दिन जो भी व्यक्ति वोट देकर सिनेमा घर पहुंच कर अंगुली में लगी स्याही दिखायेंगे, उन्हें टिकट दर में छूट दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement