बक्सर : नगर थाना की पुलिस ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नहीं मिलने पर अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शराबी पति का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला का इलाज कर घर भेज दिया. गिरफ्तार शराबी पति नगर थाना क्षेत्र के बड़ी देवी दर्जी मोहल्ले का रहने वाला भीम मिश्रा बताया जाता है.
Advertisement
दहेज के लिए पत्नी से शराब के नशे में मारपीट करने वाला पति गिरफ्तार
बक्सर : नगर थाना की पुलिस ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नहीं मिलने पर अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शराबी पति का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया कि सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव के रहने वाले परशुराम पाठक ने अपनी पुत्री खुशबू कुमारी की शादी शहर के दर्जी मोहल्ले के रहने वाले भीम मिश्रा के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही खुशबू का पति भीम दहेज में बाइक और एक लाख रुपये मांगने के लिए खुशबू पर दबाव बनाने लगा. खुशबू किसी तरह से चुप रहती.
इसी बीच बुधवार की शाम भीम मिश्रा शराब पीकर आया और खुशबू से दहेज में बाइक और पैसे के लिए अपने पिता परशुराम पाठक को कहने के लिए कहा. खुशबू ने इसका विरोध किया. खुशबू को विरोध करता देख भीम ने उसके साथ मारपीट किया. किसी तरह से खुशबू ने इसकी सूचना अपने पिता को दी. पिता से बात करते भीम ने सुन लिया और घर में बंद कर फिर पीटना शुरू किया.
सूचना मिलते ही पिता परशुराम पाठक ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और उसके पिता परशुराम पाठक दर्जी मोहल्ला पहुंचे, तब पुलिस ने गेट खुलवाने के लिए गेट पीटा तो भीम ने गाली देनी शुरू कर दी. किसी तरह से पुलिस ने घर खोला तो देखा कि खुशबू जमीन पर पड़ी हुई है.
उसकी सांसें चल रही थी. पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही उसके पति भीम मिश्रा का मेडिकल कराया, जहां शराब पीने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
शराब के नशे में भीम अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. मेडिकल कराने के बाद भीम को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement