बिना नंबर की बाइक छोड़ चालक फरार
Advertisement
बाइक की ठोकर से एसडीओ के बॉडीगार्ड की मौत
बिना नंबर की बाइक छोड़ चालक फरार बिरौल : सड़क हादसे में एसडीओ के बॉडीगार्ड नवल किशोर कुमार की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नवल किशोर सुबह में मॉर्निंग वाक से लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो […]
बिरौल : सड़क हादसे में एसडीओ के बॉडीगार्ड नवल किशोर कुमार की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नवल किशोर सुबह में मॉर्निंग वाक से लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना 17 नंबर सड़क पर बतायी गयी है.
चिकित्सक डॉ बीपी द्विवेदी व डॉ इशराफिल ने सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं बाइक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस घटनास्थल से बिना नंबर की बाइक को बरामद कर थाना ले आयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, एसडीओ ब्रज किशोर लाल व डीसीएलआर राम दुलार राम वहां पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लिया. इधर एसडीओ ने बॉडीगार्ड के साथ हुई घटना की जानकारी उनके परिवार वालों को दी. घटनास्थल से लेकर सीएचसी तक बिरौल युवा विकास मोर्चा के सदस्यगण प्रशासन के सहयोग में लगे हुए थे.
मृतक पूर्णिया जिला के रिपोलिया निवासी कुलदीप प्रसाद के पुत्र बताये गये हैं. बिरौल में एसडीओ कार्यालय में लगभग पांच वर्षों से अंगरक्षक के पद पर कार्यरत थे. घटना के बाद लोगों की भीड़ थाना परिसर से लेकर सीएचसी में उमड़ पड़ी. इधर, एसडीओ ब्रज किशोर लाल एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिमा विसर्जन से सुबह लौटने के क्रम में यह घटना 17 नंबर सड़क कोठीपुल मार्ग पर हुई है. इस घटना से पूरे प्रशासन महकमे में मातम छा गया है. वहीं इसे लेकर पुलिस लाइन में मृतक को सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ श्रद्धांजलि दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement