28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PMC बैंक क्राइसि‍स पर छलका इस एक्‍ट्रेस का दर्द, बोलीं – गहने बेचकर चलाना पड़ रहा है घर

नूपुर अलंकार टीवी इंडस्‍ट्री का ए‍क जाना माना नाम है. लेकिन इनदिनों उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है. उन्‍हें अपने गहने बेचकर घर का खर्च चलाना पड़ रहा है. यही नहीं उन्‍हें अपने कई साथी कलाकारों और दोस्‍तों से भी उधार और मदद मांगनी पड़ी है. उनका कहना है कि मेरी मां ऑक्सीजन पर हैं […]

नूपुर अलंकार टीवी इंडस्‍ट्री का ए‍क जाना माना नाम है. लेकिन इनदिनों उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है. उन्‍हें अपने गहने बेचकर घर का खर्च चलाना पड़ रहा है. यही नहीं उन्‍हें अपने कई साथी कलाकारों और दोस्‍तों से भी उधार और मदद मांगनी पड़ी है. उनका कहना है कि मेरी मां ऑक्सीजन पर हैं और ससुर ने हाल ही में सर्जरी कराई है. मुझे लोगों से उधार लेना पड़ा था. हमारे खाते फ्रीज हैं और भुगतान कार्ड काम नहीं कर रहे हैं. मुझे अपने गहने बेचने पड़े. अगर मामला नहीं सुलझता है तो मुझे घरेलू सामान बेचना होगा.

नूपुर ने TOI से बातचीत में कहा कि, पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) कलैप्‍स होने से उन्‍हें काफी परेशानी हो रही है, क्‍योंकि उनके परिवार के बैंक अकाउंट इसी बैंक में है और सभी खाते फ्रीज हो गये हैं.

दरअसल, बीते 24 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्‍ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) को नोटिस जारी किया था. आरबीआई ने इस बैंक पर छह महीने के लिए लेन-देन समेत कई तरह के प्रतिबंध लगाये हैं. पीएमसी बैंक कोई नया लोन जारी नहीं कर सकता है. वहीं एक निश्चित सीमा से ज्यादा रुपये अकाउंट से नहीं निकाले जा सकते हैं. पहले यह सीमा 1000 रुपये थी, इसके बाद 10,000 की गई और अब इसे 25 हजार रुपये कर दिया गया है. लेकिन छह महीने में सिर्फ एक बार पैसा निकाला जा सकता है.

नूपुर का बैंक अकाउंट भी इसी बैंक में है इस वजह से वह भी इस परेशानी का शिकार हुई हैं. नूपुर के अनुसार, अब उनके घर में बिल्‍कुल पैसे नहीं बचे हैं. नूपुर ने TOI को बताया,’ घर पर पैसे नहीं होने और हमारे सभी खाते फ्रीज होने के कारण, मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, इसलिए मैंने अपने गहने बेच दिए. मैंने एक साथी अभिनेता से 3,000 रुपये उधार लिये, एक अन्य से 500 रुपये लिये. मैंने दोस्तों से 50,000 रुपये उधार लिया है. कोई स्पष्टता नहीं है कि समस्या का समाधान कब होगा और हमें डर है कि हम अपना पैसा खो देंगे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ "मैं एक बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रही हूं. मेरे पास अन्य बैंकों में भी खाते थे, जिसे मैंने कुछ साल पहले इस बैंक में ट्रांसफर कर दिया था. मुझे क्‍या पता था कि मेरे और मेरे परिवार की जीवनभर की बचत इस तरह फ्रीज हो जायेगी. क्या मुझे अब अपने घर को गिरवी रखना चाहिए? मेरी मेहनत की कमाई पर रोक क्यों है? मैं पूरी लगन से इनकम टैक्स चुका रही हूं, तो आज मैं क्यों पीड़ित हूं?’

बता दें कि, नूपुर अलंकार टीवी शो ‘फुलवा’, ‘अगले जनम मुझे बिटिया ही कीजो’ समेत कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. साथ ही उन्‍होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में भी काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें