रांची : झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने 15 नगर प्रबंधकों की नियुक्ति की है. गुरुवार (10 अक्टूबर, 2019) को राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभागीय मंत्री सीपी सिंह ने नवनियुक्त नगर प्रबंधकों को नियुक्ति पत्र बांटा.
इसे भी पढ़ें : जेनेटिक रोगों से निजात दिलायेगी जांच और जागरूकता, रांची में बोले अर्जुन मुंडा
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आप नगर प्रबंधक बनकर जा रहे हैं. नगर के प्रबंधन में सकारात्मक भूमिका निभाइये. अगर किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो सेवामुक्त कर दिया जाये जायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि किसी के दबाव में गलत काम न करें. मर्यादा में रहें. जनप्रतिनिधियों से सम्मान के साथ पेश आयें.
नगर विकास विभाग के मंत्री ने नगर प्रबंधकों को सलाह दी कि वे गरीबों और विभाग के हित में काम करें. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ काम करें. उन्होंने नगरीय प्रशासन निदेशालय के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन्हें बेसिक ट्रेनिंग देकर संबंधित नगर निकायों में भेजें.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : हरमू और रातू रोड फ्लाईओवर का रास्ता साफ, विभाग ने डीपीआर NHAI को सौंपी
वहीं, नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक मृत्युंजय वर्णवाल ने आश्वस्त किया कि इनके पदस्थापन से पहले उन्हें नगर विकास की तमाम योजनाओं और नगर प्रबंधकों की ड्यूटी के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी. जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया, उनके नाम रणधीर कुमार वर्मा, निर्मल कुमार आशीष, उमाकांत कुमार, कुमार निशांत, ओंकार कुमार यादव, सृष्टी शुभ, प्रफुल्ल बोदरा,बेन्सन रीचर्ड लकड़ा, चंदन भगत, आलोक मुर्मू, संदीप मुंडा, विशाल कुमार सुमन, कुमार शुभम बाबा, नजरुल इस्लाम मोनिस आलम हैं.
इसे भी पढ़ें : जेल में बंद खनन पदाधिकारी निरंजन प्रसाद के जमशेदपुर आवास पर एसीबी का छापा
उल्लेखनीय है कि नगर प्रबंधक विभिन्न निकायों में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजनाओं के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से नगर निकायों में चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका अदा करते हैं. कार्यक्रम में विभाग की ओर से सहायक निदेशक डीएमए मेघना रुबी कच्छप और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.