मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर निवासी जागेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव को घर के बाहर सोये अवस्था में अपराधियों ने मंगलवार को विजयादशमी के दिन गोली मार दिया. गोली उसके सीने में लगी है. उसका इलाज एक प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
अपरधियों ने पशु पालक को सीने में मारी गोली
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर निवासी जागेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव को घर के बाहर सोये अवस्था में अपराधियों ने मंगलवार को विजयादशमी के दिन गोली मार दिया. गोली उसके सीने में लगी है. उसका इलाज एक प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर […]
बताया जाता है कि नंदलालपुर मुरली पहाड़ के समीप उसका घर है. वह मंगलवार की रात अपने घर के बाहर सो रहा था. तभी कुछ अज्ञात अपराधियों ने मुकेश को सोए अवस्था में ही उसके सीने में गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनकर मुकेश के परिजन तथा स्थानीय लोग बाहर निकले तो देखा खाट पर मुकेश खून से लथपथ पड़ा हुआ है. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. कुछ देर उपचार के बाद उसे इलाज के लिए परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भरती कराया. परिजनों ने बताया कि मुकेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी.
उसे किसने और क्यों गोली मारी उन्हें नहीं पता. ग्रामीणों का कहना कि एप्रोच पथ में उसका जमीन गया और मोटी रकम उसे सरकार द्वारा जमीन के एवज में मुआवजा दिया गया है. लेकिन गोली मारने का क्या कारण है. ग्रामीण इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement