if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह : विजयादशमी के साथ दुर्गोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न

गालूडीह : विजयादशमी के साथ दुर्गाेत्सव का हर्षोल्लास से समापन हो गया. गालूडीह में महिलाअों ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन रहने का वर मांगा. इसके बाद एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेलाकर एवं अबीर-गुलाल लगाकर विजयादशमी की बधाई दी. कालीमाटी पूजा कमेटी का विसर्जन जुलूस महिलाओं ने बाजे-गाजे के साथ निकाला. इस क्षेत्र […]

गालूडीह : विजयादशमी के साथ दुर्गाेत्सव का हर्षोल्लास से समापन हो गया. गालूडीह में महिलाअों ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन रहने का वर मांगा. इसके बाद एक-दूसरे के साथ सिंदूर खेलाकर एवं अबीर-गुलाल लगाकर विजयादशमी की बधाई दी. कालीमाटी पूजा कमेटी का विसर्जन जुलूस महिलाओं ने बाजे-गाजे के साथ निकाला.

इस क्षेत्र का एकलौता कमेटी कालीमाटी है, जहां पूजा में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और विसर्जन जुलूस का नेतृत्व भी महिलाएं ही करती हैं. जुलूस में अनेक महिलाएं और युवितयां शामिल हुई और नाचे-गाते हुए जुलूस निकाला. महुलिया स्टेशन रोड, महुलिया आंचलिक, बराज कॉलोनी, जोड़सा, पायरागुड़ी, छोलागोड़ा, नरसिंहपुर, रंकिणी डुंगरी और हेंदलजुड़ी सार्वजनीन दुर्गापूजा कमेटी ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला. जुलूस निर्धारित रूट से होते हुए सुवर्णरेखा नदी, बड़ा बांध, सातगुड़ूम आदि जलाशयों में मां दुर्गा की प्रतिमा नम आंखों से विसर्जित कर दी गयी. शाम छह बजे से रात 12 बजे तक प्रतिमाअों का विसर्जन होता रहा.

रात बारह बजे तक सभी का जुलूस समाप्त हो गया. जुलूस शांति पूर्ण निकला. सुरक्षा व्यवस्था में घाटशिला के सीओ रिंकू कुमार, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, एसआइ अनिल महतो, एएसआइ सत्येंद्र सिंह, अजय पासवान आदि जवान तैनात रहे. सभी कमेटी के अध्यक्ष, सचिव समेत सभी सदस्य भी जुलूस में शामिल रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें