19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित मुखिया पर कार्रवाई नहीं करने पर बीडीओ से जवाब तलब

बेतिया : बैरिया प्रखंड क्षेत्र की सूर्यपुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया मोहम्मद इस्लाम गद्दी, तत्कालीन पंचायत सचिव सह चनपटिया के जीपीएस रामचंद्र काजी व मनरेगा के जेई सत्येंद्र कुमार पर कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे बैरिया बीडीओ से जबाब तलब किया गया हैं. इनके उपरपीसीसी निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप है. आधिकारिक […]

बेतिया : बैरिया प्रखंड क्षेत्र की सूर्यपुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया मोहम्मद इस्लाम गद्दी, तत्कालीन पंचायत सचिव सह चनपटिया के जीपीएस रामचंद्र काजी व मनरेगा के जेई सत्येंद्र कुमार पर कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे बैरिया बीडीओ से जबाब तलब किया गया हैं. इनके उपरपीसीसी निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैरिया के सिंगही प्राथमिक विद्यालय से गदियानी जाने वाली पीसीसीसड़क निर्माण में भारी अनियमितता हुई थी.

जिसका खुलासा सदर एसडीएम व स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता की जांच प्रतिवेदन से हुआ था. जांच प्रतिवेदन में उल्लेख है कि इन अधिकारियों ने तेरहवीं वित्त आयोग योजना से बैरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सिंगही से गदियानी जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण का जांच किया था. जांच के दौरान सड़क निर्माण में भारी अनियमितता उजागार हुई थी.

जांच प्रतिवेदन में पदाधिकारी द्वय ने सूर्यपुर पंचायत के तत्कालीन मुखिया मो. इस्लाम गद्दी, पंचायत सचिव रामचंद्र काजी व मनरेगा जेई सत्येंद्र कुमार को दोषी पाया था. इसको गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दोषी पाये गए तत्कालीन मुखिया के खिलाफ पंचायती राज अधिनियम एवं पंचायती राज अद्यतन दिशा निर्देश के आलोकमें तत्कालीन पंचायत सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई व मनरेगा जेई के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई कर तीनों के विरुद्ध निलाम पत्र वाद दायर करराशि वसूलने की अनुसंशा की थी.

इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने बैरिया बीडीओ को तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. लेकिन बीडीओ द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. कार्रवाई में शिथिलता बरतने पर बीडीओ से जबाब-तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें