नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लाल किला मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए. श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनिया और मनमोहन ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती और तिलक किया. इसके बाद यहां रावण दहन किया गया.
इससे पहले सोनिया ने विजयादशमी पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, आज का दिन जहां एक तरफ नारी-शक्ति का महत्व इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे जीवन में मर्यादाओं के अनुपालन का भी संदेश देता है. आज का दिन हमें यह भी स्मरण कराता है कि स्वर्ण की वैभवशाली सत्ता में रहने के बावजूद अहंकार हर हाल में हारता है और सत्य की जीत सुनिश्चित होती है. सोनिया ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना भी की.