नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसको लेकर दोनों ही टीम पुणे पहुंच चुकी है. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से रौंदने के बाद टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है.
हालांकि पुणे में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. इस स्टेडियम में एक मात्र टेस्ट मैच खेला गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में एक मात्र टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बड़े अंतर से हराया था. कंगारुओं ने टीम इंडिया को 333 रन से हराया था. इस स्टेडियम में पिछले दो साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हुए हैं.
यहां सबसे सफल गेंदबाजों में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा रहे हैं. अश्विन ने उस मैच में दोनों पारियों में 7 विकेट चटकाये थे. जबकि जडेजा ने 5 विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की नजर इस स्टेडियम में अपना रिकॉर्ड सुधारने पर होगी.
* स्मिथ रहे हैं एक मात्र शतकवीर
इस ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक मात्र सफल बल्लेबाज रहे हैं. उनके बल्ले से एक मात्र टेस्ट शतक निकला है. भारत के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 109 रन बनाये थे. पुणे स्टेडियम में स्मिथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने दो पारियों में 136 रन बनाये. भारत की ओर से केएल राहुल कुल 74 रन बनाये. कप्तान विराट कोहली यहां सफल रहे और दोनों पारियों में केवल 13 रन बनाये.