डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने की योजनाओं की जांच
गया : पेयजल की समस्या व सात निश्चय योजना को लेकर नगर प्रखंड (चंदौती) के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजू कुमार ने मानपुर प्रखंड के लखनपुर गांव में पहुंच कर योजनाओं की जांच की. बीडीओ ने बताया कि डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर लखनपुर गांव में जांच की गयी है. जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय में सौंपी जायेगी. लखनपुर व अन्य गांवों के लोगों ने बताया कि इस गांव में पेयजल की समस्या है. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. लोगों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हमलोगों पानी के लिए भटक रहे हैं. लेकिन, इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. पानी, नल-जल योजना, गली,नली सहित अन्य योजना की शिकायत अधिकारियों से की गयी है. लेकिन, आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. बीडीओ ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्द दूर किया जायेगा.
कई गांवों में अब तक नहीं बनी टंकी : बीडीअो ने बताया कि मानपुर प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में नल-जल योजना अधूरी पड़ी है. बीडीओ ने बताया कि कहीं टंकी नहीं बनी है, तो कहीं पाइप नहीं बिछा है. कई जगहों पर मोटर भी नहीं लगाया गया है. वहीं, कुछ गांवों में पाइप से पानी दी जा रही है. बीडीओ ने सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर योजनाओं को पूरा करें अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
शरारती तत्वों ने एक लाख के पाइप में लगायी आग
शेरघाटी. प्रखंड के चेरकी पंचायत के खंडैल गांव में नल-जल योजना के लिए रखी पाइप में शरारती तत्वों ने शनिवार की रात आग लगा दी. इससे लगभग एक लाख रुपये के पाइप जल कर राख हो गये. इस मामले को लेकर पंचायत के सरपंच कमलेश दास ने शेरघाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि उक्त पाइप पंचायत के वार्ड नंबर नौ व 11 में हर घर में नल का जल पहुंचाने के लिए बिछायी जानी थी. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
तीन मई को प्रखंड िवकास पदािधकारी ने किया था निरीक्षण
नगर प्रखंड के पूर्व प्रखंड िवकास पदािधकारी कुमारी आरुप ने तीन मई 2019 को िजलािधकारी के निर्देश पर लखनपुर सहित अन्य गांवों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामाने आयी थीं, जिसे दूर करने की बात कही गयी थी. लेकिन, निर्देश देने की बाद भी योजनाओं को पूरा नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी बात सुनने के बाद भी कुछ नहीं करते हैं.