10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सड़क दुर्घटनाओं में चार की गयी जान

जमशेदपुर/ खरसावां : बाइक से पंडाल घूमने निकले गम्हरिया शंकरपुर निवासी रोशन कुमार (25) शनिवार को आदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. बीच सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को बचाने में उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी थी. परिजनों के पहुंचने तक रोशन सड़क पर पड़ा रहा. परिजन […]

जमशेदपुर/ खरसावां : बाइक से पंडाल घूमने निकले गम्हरिया शंकरपुर निवासी रोशन कुमार (25) शनिवार को आदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. बीच सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को बचाने में उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी थी. परिजनों के पहुंचने तक रोशन सड़क पर पड़ा रहा.

परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. यहां इलाज नहीं मिला. बाद में परिजन टीएमएच और ब्रह्मानंद दौड़ते रहे. अंत में टीएमएच ने भर्ती लिया. लेकिन इलाज के पहले 20 हजार जमा करने को कहा. मुश्किल से परिजनों ने 20 हजार रुपये का इंतजाम किया. सुबह पांच बजे रोशन की मौत हो गयी. उधर, कुचाई के सियाडीह में मैक्स वैन पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी. 11 लोग जख्मी हो गये.
बिष्टुपुर के स्कूटी सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौत : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में व्यवसायी जयंती आशीष (21) की शनिवार रात तीन बजे मौत हो गयी. जयंती बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती ओ रोड निवासी था. आदित्यपुर रिलायंस फ्रेश के बगल में उसका कॉफी कॉर्नर है. आशीष दुकान बंद कर स्कूटी से लौट रहा था, इसी बीच आदित्यपुर छोटे पुल पर तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. पुलिस के सहयोग से उसे एमजीएम लाया गया, यहां उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें