23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला घूमें, रूट व सुरक्षा का भी रखें ध्यान

भागलपुर : दुर्गा पूजा और विसर्जन के दौरान पुिलस-प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूट निर्धारित किये गये हैं. इस दौरान पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती की गयी है और भीड़ रोकने के लिए बैरीकेडिंग भी की गयी है. बनाये गये पार्किंग स्थल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस, घंटाघर चौक, घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के […]

भागलपुर : दुर्गा पूजा और विसर्जन के दौरान पुिलस-प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूट निर्धारित किये गये हैं. इस दौरान पुलिस बल की जगह-जगह तैनाती की गयी है और भीड़ रोकने के लिए बैरीकेडिंग भी की गयी है.

बनाये गये पार्किंग स्थल
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस, घंटाघर चौक, घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच (सड़क के दोनों तरफ), डिक्सन मोड़ (कोयला डिपो) बस स्टैंड, भागलपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग.
सीटीएस में आयोजित रावण वध को लेकर नाथनगर में बनाये गये पार्किंग स्थल :
आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान, नाथनगर, सीटीएस क्वार्टर कंपाउंड परिसर, नाथनगर.
मेला देखने को इन रूटों का ही कर सकेंगे इस्तेमाल (दो व चार पहिया वाहन)
रूट नंबर 1 : तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन, इशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी नंबर तीन, भोलानाथ पुल, डिक्सन रोड से स्टेशन चौक.
रूट नंबर 2 : लौटने के क्रम में स्टेशन चौक से कोतवाली चौक, नया बाजार
चौक, जोगसर थाना (बूढ़ानाथ), मनाली होते हुए तिलकामांझी चौक.
रूट नंबर 3 : तिलकामांझी चौक से मनाली चौक, जोगसर थाना, नया बाजार चौक, सराय चौक, विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगे.
रूट नंबर 4 : घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस, राजहंस होटल (बगल से गली), एसडीओ ऑफिस, एसएसपी ऑफिस होते हुए कमिश्नरी (नगर निगम कार्यालय).
रूट नंबर 5 : रेलवे स्टेशन चौक से तातारपुर होते हुए नाथनगर की ओर.
नहीं जा सकेंगे वाहन
पुलिस लाइन मोड़ (पुलिस क्लब) से कचहरी चौक, भीखनपुर गुमटी नंबर 3 (मधुशाला चौक) से कचहरी चौक, राजहंस होटल से कचहरी चौक, घंटाघर चौक से खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक से डिक्सन मोड़, डिक्सन मोड़ से घंटाघर चौक (अजंता सिनेमा होते हुए), स्टेशन चौक से वेरायटी चौक, गिरधारी साह हटिया (लोहापट्टी) से वेरायटी चौक, कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक, खलीफाबाग चौक से मारवाड़ी पाठशाला (भगत सिंह चौक), सराय चौक से मंदरोजा चौक, मनाली चौक से कचहरी चौक.
प्रभात अपील @ दुर्गापूजा
मेला घूमने के दौरान बच्चों का हाथ नहीं छोड़ें.
यातायात का पालन करें, जहां-तहां गाड़ी न लगाएं.
कोई खोया बच्चा मिले, तो उसे घर या पुलिस तक पहुंचाने में मदद करें.
पुलिस प्रशासन की मदद करें.
कोई उचक्का दिखे या उससे किसी तरह परेशानी हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी के पास छोटे बच्चों को न जाने दें.
जिस मार्ग से प्रतिमा गुजरेगी, उस मार्ग पर पटाखे नहीं छोड़ें.
मेला स्थल के पास चार चक्का वाहन न ले जाएं.
घर को पूरी तरह खाली न कर दें, कोई एक सदस्य घर में रहे.
मेला या मंदिर परिसर में कोई दिक्कत हो, तो तत्काल पूजा समिति के सदस्यों से मदद लें.
किसी अज्ञात चीजों को देखने के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
महिलाएं आभूषण पहन कर भीड़ वाले इलाके में न जाएं, अगर जाएं तो अपना ख्याल रखें.
लावारिस वस्तु न छुएं, बच्चों की जेब में मोबाइल नंबर रखें.

विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर भागलपुर सहित बांका और नवगछिया पुलिस जिला की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पूर्व में दिये गये निर्देशों के अलावा बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगने वाले मेलों, पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रमों, पूजा पंडालों, मेला स्थलों, रावण दहन और रामलीला के स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी जगहों पर सादे लिबास में पुलिस और पुलिस प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है.
विकास वैभव, रेंज डीआइजी, भागलपुर.
सुरक्षा व ट्रैफिक के व्यापक इंतजाम
सुरक्षा और ट्रैफिक के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. समितियों को नियमों का सख्ती से पालन करने के लिये भी निर्देश दिये गये हैं. पुलिस पाठशाला के स्वयं सेवकों को आसूचना संकलन के लिए सादे लिबास में मेला व पंडालों में लगाया गया है. चार प्रशिक्षु एसडीपीओ सहित पूरे जिला में 12 एसडीपीओ/डीएसपी को विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है. थानेदारों से लेकर जवानों तक को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं.
आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें