22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकट में सफर: 24 से दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन, अभी तक बुकिंग शुरू नहीं

परदेसियों में स्पेशल ट्रेन को लेकर बना है संशय, भीड़ में त्योहार पर घर लौटने के लिए करनी होगी मशक्कत भागलपुर: आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेन परिचालन की तारीख तय कर दी गयी है, लेकिन इसमें अभी तक बुकिंग शुरू नहीं […]

परदेसियों में स्पेशल ट्रेन को लेकर बना है संशय, भीड़ में त्योहार पर घर लौटने के लिए करनी होगी मशक्कत

भागलपुर: आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेन परिचालन की तारीख तय कर दी गयी है, लेकिन इसमें अभी तक बुकिंग शुरू नहीं हो सकी है. परदेसियों में इस बात को लेकर संशय बना है कि स्पेशल ट्रेन अगर नहीं चलती है, तो नियमित ट्रेन से घर लौटना आसान नहीं होगा. वेटिंग के कारण बाथरूम के पास बैठकर सफर करनी पड़ेगी.
बता दें कि आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन को 24 व 31 अक्तूबर को चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से गुरुवार की शाम 6:35 बजे चलेगी और अगले दिन में शाम 5:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, भागलपुर से 25 अक्तूबर व एक नवंबर को चलेगी. भागलपुर से यह ट्रेन शाम 6:45 बजे खुलेगी और शनिवार की शाम 5:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
आज से चलेगी मालदा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन, वेटिंग 224 : भागलपुर के रास्ते मालदा से हरिद्वार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन सोमवार से चलेगी. इसमें सभी श्रेणी के बोगियों की सीटें फुल हो चुकी हैं. स्लीपर क्लास के वेटिंग टिकटों की संख्या 224 है. वहीं, थ्री-एसी 143 एवं टू-एसी में वेटिंग की संख्या 25 है. यह ट्रेन मालदा से 26 नवंबर तक हरेक सोमवार, तो हरिद्वार से आठ से 27 नवंबर तक हरेक मंगलवार को चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें