17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवर के साथ शौच जाने से मना किया, तो गर्दन पर ब्लेड मार कर किया घायल

जमशेदपुर : खुले में शौच के लिए गये देवर के लिए भाभी ने जब पानी लाने से मना किया, तो उसने ब्लेड से उसके गर्दन पर वार कर दिया. भाभी लक्ष्मी मुर्मू (30) को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आरआइटी थाना अंतर्गत आसनडीह गांव की है, जहां लक्ष्मी अपने […]

जमशेदपुर : खुले में शौच के लिए गये देवर के लिए भाभी ने जब पानी लाने से मना किया, तो उसने ब्लेड से उसके गर्दन पर वार कर दिया. भाभी लक्ष्मी मुर्मू (30) को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना आरआइटी थाना अंतर्गत आसनडीह गांव की है, जहां लक्ष्मी अपने दो साल के बेटे के साथ किराये के मकान में रहती है. देवर गणेश शहर से बाहर मजदूरी करता है. एक सप्ताह पहले भाभी लक्ष्मी के पास आया था और रविवार को उसे वापस काम पर जाना था. रात में उसे शौच लगने पर भाभी को साथ चलने को कहा. लक्ष्मी ने बताया कि उसके पति का नाम लोकसा मुर्मू है और वह बहरागोड़ा के नेडरा गांव में रहते हैं. लक्ष्मी के बीमार रहने के चलते पति ने उसे छोड़ दिया है.
इसलिए दो साल पहले गांव से आकर आसनडीह में रहने लगी. वह मजदूरी कर अपना गुजारा करती है. उसने कहा कि उसके देवर से उसका संबंध है और इसलिए वह जब मजदूरी से छुट्टी मिलता है, तो उसके पास आ जाता है. लक्ष्मी मुर्मू को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. उसके गर्दन पर ब्लेड से कई वार किये गये हैं.
दुकान से एक लाख के स्पेयर पार्ट्स चोरी
जमशेदपुर. एमजीएम थाना अंतर्गत देवघर पंचायत भवन के पास शुक्रवार रात दो दुकानों का ताला तोड़कर चोर एक लाख से अधिक मूल्य का स्पेयर पार्ट्स ले उड़े. चोर हाइड्रोलिक मशीन समेत ट्रक के इंजन में इस्तेमाल होने वाले कई सामान ले गये. दुकानदार ललित कुमार झा ने एमजीएम थाना में मामला दर्ज कराया है.
ललित कुमार झा ने बताया है कि शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है. यहां पहुंचाने पर सामान बिखरा था. पता चला कि एक लाख रुपये मूल्य का स्पेयर पार्ट्स चोरी हो गया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें