11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़कों की मरम्मत के नाम पर साट दी चिप्पी, वह भी उखड़ने लगी

रांची : शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत के नाम पर गड्ढों में केवल जैसे-तैसे चिप्पी साट दी गयी है. चिप्पी साटे जाने के साथ ही उखड़ने भी लगी है, जिससे सड़क पर जहां-तहां गिट्टी बिखर गयी है. बरियातू रोड, रातू रोड, कांके रोड से रातू रोड को जोड़नेवाली सड़क सहित अन्य सड़कों का यही […]

रांची : शहर की जर्जर सड़कों की मरम्मत के नाम पर गड्ढों में केवल जैसे-तैसे चिप्पी साट दी गयी है. चिप्पी साटे जाने के साथ ही उखड़ने भी लगी है, जिससे सड़क पर जहां-तहां गिट्टी बिखर गयी है. बरियातू रोड, रातू रोड, कांके रोड से रातू रोड को जोड़नेवाली सड़क सहित अन्य सड़कों का यही हाल है.

बरियातू रोड में बूटी मोड़ से करमटोली चौक तक जगह-जगह पर सड़क जर्जर थी. रिम्स से विकास भारती के मुख्य गेट के आगे तक सड़क के परखच्चे उखड़े हुए थे. एक लेयर हट गयी है. गाड़ियां हिचकोले खाते चल रही थी. दोपहिया वाहनों के दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी. यहां भी केवल चिप्पी साटी गयी है. कई जगह छूट भी गयी है. एलपीएन शाहदेव चौक से रातू रोड निकलनेवाली सड़क पर चिप्पी लगायी गयी, फिर भी सड़क जर्जर रह गयी है.
जहां-तहां सड़क पर गड्ढे हैं. लोगों को पूजा में गड्ढों से होकर आना-जाना पड़ रहा है. वहीं, रातू रोड मुख्य मार्ग की स्थिति भी नहीं सुधरी. कब्रिस्तान से लेकर लाहकोठी में भी जहां-तहां सड़कें टूटी हुई हैं. केवल पिस्का मोड़ के पास सड़क पर एक लेयर मेटेरियल डाला गया है.
बाकी जगहों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास के सामने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर है. यहां सीवरेज-ड्रेनेज के काम के बाद से सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. कांके रोड में बिग बाजार के पास भी गड्ढे में चिप्पी साट कर स्थिति सुधारने का प्रयास किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें