पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज हाल्ट के समीप में शनिवार की सुबह ग्रामीणों में छेड़खानी के विरोध में सड़क जाम कर दी.सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सड़क पर उतरे ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की शाम नवरात्रि पर मंदिर से पूजा- अर्चना कर घर लौट रहीं युवतियों के साथ स्थानीय युवकों ने फब्बितां कसीं व छेड़खानी की.
Advertisement
सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया हंगामा
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज हाल्ट के समीप में शनिवार की सुबह ग्रामीणों में छेड़खानी के विरोध में सड़क जाम कर दी.सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सड़क पर उतरे ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की शाम नवरात्रि पर मंदिर से पूजा- अर्चना कर घर लौट रहीं युवतियों के साथ स्थानीय युवकों […]
परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो मारपीट कर सिर फोड़ दिया. थाने में रात को लिखित शिकायत देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. इसी बात से नाराज होकर लोग सड़क पर उतर आये. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर ट्रैक्टर लगा व आगजनी करते हुए वाहनों की आवाजाही रोक दी. सड़क पर उतरे ग्रामीण आरोपित युवकों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस से भी तीखी नोकझोंक व झड़प हुई. दीदारगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में 12 युवकों को आरोपित बनाया गया है. इसमें एक युवक मंजय गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
क्या है विवाद की वजह: दीदारगंज हॉल्ट के समीप स्थित शीतला माता मंदिर से चार- पांच की संख्या में रही युवतियां पूजा कर घर लौट रही थीं. वहीं पर अशोक कुमार की दुकान पर एक दर्जन से अधिक युवक खड़े थे, जो इन युवतियों व व महिलाओं पर फब्तियां कसते हुए छेड़खानी करने लगे. युवतियों का आरोप है कि इन लोगों ने दुपट्टा खींचा और धमकी दी. इसके बाद युवतियां घर आयीं और परिजनों को इसकी सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement