13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड से दौड़ कर पेड़ पर चढ़े बंदी ने लगायी छलांग, मौत

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में शनिवार को मानसिक रूप से बीमार कैदी सुनील कुमार सिंह (27 वर्ष) की मौत हो गयी. वह पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे में 22 जून 2018 को इंडियन ओवरसीज बैंक में 7.19 लाख रुपये की डकैती मामले में चार्जशीटेड था. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह […]

रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में शनिवार को मानसिक रूप से बीमार कैदी सुनील कुमार सिंह (27 वर्ष) की मौत हो गयी. वह पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे में 22 जून 2018 को इंडियन ओवरसीज बैंक में 7.19 लाख रुपये की डकैती मामले में चार्जशीटेड था.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पौने छह बजे जेल के मेडिकल वार्ड के गेट को ड्यूटी पर तैनात जेलकर्मी ने जैसे ही खोला, सुनील तेजी से दौड़ पड़ा, उसको पकड़ने के लिए 57 साल का हवलदार भी दौड़ा लेकिन वह उसे पकड़ पाता इससे पहले ही जेल परिसर में करीब 25 फुट ऊंचे पीपल के पेड़ पर सुनील चढ़ गया. हवलदार आवाज लगाता रहा, लेकिन सुनील ने उसकी एक न सुनी.
फिर पेड़ की एक टहनी के सहारे तेजी से आगे बढ़ा और छलांग लगा दी, जिससे वह जेल परिसर के अंदर ही 21 फुट ऊंची दीवार के पार जा गिरा. इससे उसके सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी और मौके पर ही मौत हो गयी. यह पूरा घटनाक्रम महज दो मिनट में हो गया, जो जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद है. फुटेज को उसके परिजनों ने भी देखा है़
रिनपास से चल रहा था इलाज: जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार सिंह बुढ़मू थाना क्षेत्र के अकतान का रहनेवाला था. उसने पुलिस के दबाव के बाद तीन अप्रैल 2019 को रांची कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद से वह होटवार जेल में बंद था. जेल में रहने के दौरान मानसिक रूप से बीमार होने के कारण 15 जून से उसका इलाज रिनपास से चल रहा था.
जेल प्रशासन की सूचना पर खेलगांव थाने और दंडाधिकारी भी पहुंचे. दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया व वीडियोग्राफी करायी गयी. वहीं, रिम्स में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. घटना की जांच करने रांची के एसडीओ लोकेश मिश्रा व सदर एसडीपीओ दीपक पांडेय पहुंचे थे.
अफसरों ने पूरे घटनाक्रम की जांच की. सीसीटीवी देखा. दोनों अधिकारियों ने कहा कि सुनील के साथ किसी ने कुछ नहीं किया था. वह मानसिक तौर पर बीमार था. उसका मेडिकल वार्ड से निकलना, दौड़ कर पेड़ पर चढ़ कर छलांग लगाना और फिर उसकी मौत सारी चीजें सीसीटीवी में कैद है. मालूम हो कि जेल के अंदर 21 फुट ऊंची दीवार से करीब 250 फुट की दूरी पर है जेल की मुख्य दीवार.
22 जून 2018 को चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई थी डकैती
उल्लेखनीय है कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की हुंदूर शाखा में 22 जून 2018 को छह अपराधियों ने तीन मिनट में हथियार के बल पर गार्ड को बंधक बना 7.19 लाख रुपये की डकैती की थी.
डकैती के बाद कुछ अपराधी पिठोरिया और कुछ अपराधी चंदवे चौक से ओरमांझी की ओर भाग गये थे. इस मामले में पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. साथ ही चार्जशीट के बाद सुनील को रिमांड पर लेकर पिठोरिया पुलिस ने पूछताछ की थी. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी विनोद कुमार राम ने भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें