मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और कॉलेजों में विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर कोर्स में 2614 सीटें खाली रह गईं. पीजी सत्र 2018-20 में ऑनलाइन आवेदन लेकर 30 सितंबर तक एडमिशन हुआ. लगातार कई वर्षों से पीजी सत्र पिछड़ने के कारण अधिकतर छात्रों ने आवेदन करने के बाद भी दूसरे विश्वविद्यालयों में दाखिला ले लिया.
विवि की ओर से 30 सितंबर को पीजी में एडमिशन क्लोज करने की रिपोर्ट राजभवन भेज दी गयी है. हालांकि अधिकतर विषयों में सीट खाली रह गयी है. यहां तक कि दो बार काउंसेलिंग का भी मौका दिया गया, ताकि सीट भरी जा सके. पीजी सत्र 2018-20 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. विभिन्न जिलों के 24630 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में आवेदन किया था. 24 विषयों में कुल 6612 सीटों पर एडमिशन होना था. हालांकि कई बार पीजी विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों के साथ ही छात्र संगठनों ने पीजी में सीट बढ़ाने की भी मांग की, लेकिन जो सीट तय हुई वह भी नहीं भरी जा सकी है.