13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : बेटे के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाने की चिंता से मां की मौत, दर्जनों घरों में नहीं जले चूल्हे

संजय सागर, बड़कागांव आदर्श मध्य विद्यालय की रसोइया सुमित्रा देवी (59 वर्ष), पति स्वर्गीय बनवारी साव की मौत हृदयाघात के कारण गत रात हो गयी. इस कारण सोनार मोहल्ला में दर्जनों लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले एवं दुर्गा पूजा नहीं मनाने का निर्णय लिया गया. सुमित्रा बड़कागांव के डेली मार्केट स्थित राधेश्याम मंदिर […]

संजय सागर, बड़कागांव

आदर्श मध्य विद्यालय की रसोइया सुमित्रा देवी (59 वर्ष), पति स्वर्गीय बनवारी साव की मौत हृदयाघात के कारण गत रात हो गयी. इस कारण सोनार मोहल्ला में दर्जनों लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले एवं दुर्गा पूजा नहीं मनाने का निर्णय लिया गया. सुमित्रा बड़कागांव के डेली मार्केट स्थित राधेश्याम मंदिर के पीछे सोनार मोहल्ला में रहती थी. इनके पुत्र प्रेम सोनी छत्तीसगढ़ में रहते हैं. जबकि छोटा पुत्र मुंबई में मजदूरी का काम करता है. इस कारण वह अपने घर में अकेली रहती थी.

माता समिति के सदस्यों ने बताया कि सुमित्रा देवी का बड़ा पुत्र वेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती है. इसलिए वह अपने बड़े पुत्र प्रेम सोनी के इलाज के लिए वह काफी चिंतित थी. उसके पुत्र को इलाज के लिए एक लाख रुपये की आवश्यकता थी. पैसे नहीं जुटने के कारण वह दो-तीन दिनों से चिंतित थी. ऐसा लगता है कि इसी चिंता में उनकी हृदयगति रूक गयी और उनकी मौत हो गयी.

दूसरे बेटे के आने के इंतजार में शाम सात बजे तक उनका अग्नि संस्कार नहीं हो सका है. इनकी मृत्यु पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामसेवक सोनी, उनके देवर राजू सोनी, बद्री सोनी, आदित्य सोनी, मनोज सोनी, सरोज सोनी, कमलेश सोनी, अनिल सोनी, जवाहर सोनी, कैलाश सोनी, कार्तिक सोनी, अजय सोनी, प्रकाश सोनी, आनंद सोनी एवं आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, वरिष्ठ शिक्षक चेतलाल राम समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने शोक व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें