आरा:बिहारमें दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के समीप पश्चिमी गुमटी के पास चलती ट्रेन के सामने कुदकर एक महिला ने अपने दुधमुही बच्ची के साथ खुदकुशी कर ली. हालांकि, इस घटना में महिला की मौत हो गयी. वहीं बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.
मृत महिला शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव निवासी रविन्द्र यादव की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी बताई जा रही है. हालांकि, उसने खुदकुशी किस कारण से किया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि आज सुबह आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओभर ब्रिज के समीप शाहपुर थाना के कुंडेसर गांव निवासी रविन्द्र यादव की पत्नी पिंकी देवी अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ दवा लेने के लिए आरा आ रही थी. रास्ते में पश्चिमी ओवर ब्रीज के समीप ट्रेन से कटकर पिंकी देवी की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि मृतका का पति किसी अन्य राज्य में गाड़ी चालक है. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष दलबदल के साथ मौके पर पहुंच मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे घटना की छानबीन में जुट गयी है. बहरहाल इस मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि एक महिला ट्रेन से कट गयी है व उसका बच्चा बुरी तरह से जख्मी है. हम लोग मौके पर पहुंच महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिरकार महिला की मौत किस कारण से हुई है.